Home भदोही भदोही से कटा वीरेन्द्र सिंह का टिकट, बलिया से लड़ेंगे चुनाव

भदोही से कटा वीरेन्द्र सिंह का टिकट, बलिया से लड़ेंगे चुनाव

2439
0
virendra singh mast mp

 

भदोही। पूर्वांचल के भदोही जिले में भाजपा की विजय संकल्प सभा के बाद आयी भाजपा की दसवीं लिस्ट में भदोही सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त को बलिया से टिकट दिया गया है। श्री मस्त भदोही से तीन बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन इस बार उनका टिकट यहां से काट दिया गया है।

गौरतलब हो कि पूर्व से ही कयास लगाये जा रहे थे कि विरेन्द्र सिंह के टिकट का फैसला केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी की सभा के बाद ही तय किया जायेगा। सभा के दौरान युवजन सभा द्वारा किया गया विरोध भी अब चर्चा का विषय बन गया है कि कहीं इसकी रिपोर्ट उपर तक तो नहीं पहुंचा दी गयी।

बता दें कि इस बार भदोही सांसद श्री मस्त का विरोध किया जा रहा था। लोगों की मांग थी कि टिकट किसी स्थानीय प्रत्याशी को दिया जाये। इसके लिये कई लोग मस्त के पीछे पड़े हुये थे। अब एक चर्चा और भी पटल पर आ गयी है कि आखिर सांसद का विरोध करने वालों को मंच तक जाने से क्यों नहीं रोका गया। क्या इसके पीछे भी कोई राजनीति थी जिसमें स्थानीय प्रशासन ने भी साथ दिया। खैर अब इसके पीछे जो भी कारण रहा हो किन्तु भदोही लोकसभा को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गयी है कि अब टिकट का दावेदार कौन होगा।

Leave a Reply