Home भदोही पिछड़ो के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण

पिछड़ो के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण

565
0

भदोही। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना आनलाइन प्रारम्भ की गयी है, जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा अपना आवेदन 21 जून 2018 से 15 जुलाई 2018 तक विभागीय बेवसाइट बैकवार्डवेलफेयर यू0पी0एन0आई0सी0 पर आनलाइन करते हुए समस्त शैक्षित व अन्य अभिलेख को अपलोड करना है। अभ्यार्थियों के अभिभावको की पात्रता निर्धारित किये है, इस योजना में प्रदेश के पिछड़े वर्ग के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों के अभिभावको की आय रू0 एक लाख वार्षिक होनी चाहिए, शिक्षित बेरोजगारो युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 का कम्प्यूटर प्रशिक्षण किया जायेगा। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए इण्टरमिडिएट शैक्षित अर्हता आवश्यक है, अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए, अभ्यर्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो, ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण के एक वर्ष की होगी, आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी समस्त संलग्को सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कार्यालय से सम्पर्क करे।

Previous articleमतदाता साक्षरता कमेटी को लेकर बैठक
Next articleदिव्यांग शादी विवाह पुरस्कार योजना
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply