Home भदोही 2 अक्टूबर को होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

2 अक्टूबर को होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

मोढ़। आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयन्ती के अवसर पर स्वयंसेवी संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स-नीफा की सहयोगी संस्था लक्ष्य-365 द्वारा मोढ़ बाजार स्थित कल्याण हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

लक्ष्य-365 भदोही के अध्यक्ष गणेश तिवारी ने बताया कि यह आयोजन रक्तदाताओं की सामूहिक संस्था लक्ष्य-365 द्वारा किया जाएगा। इसके अंतर्गत 15 अगस्त 2022 से 29 अक्टूबर तक लगातार 75 दिनों तक जनपद भदोही के विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जाना है तथा प्रतिदिन एक यूनिट रक्तदान की दर से पूरे वर्ष में 365 यूनिट रक्तदान कराने का लक्ष्य तय किया गया है।

आयोजक समीति के सदस्य अंकित मिश्र ने जानकारी दी कि कल्याण हॉस्पिटल में आयोजित होने वाले शिविर में 50 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य है तथा लक्ष्य प्राप्ति हेतु क्षेत्र के 18 से 60 वर्ष के सभी स्वस्थ नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से रक्तदान में हिस्सा लेकर शिविर को सफल बनाने की अपील की है।

आयोजन समीति में प्रमुख रूप से डॉ. रामकृष्ण मिश्र, डॉ. सीताराम मिश्र, डॉ. सौजन्यरत्न मौर्य, कृष्ण कुमार द्विवेदी, गणेश तिवारी, दिनेश पाठक, मोनू मिश्र, वतन दुबे, हेमन्त तिवारी, विनय त्रिपाठी, पंकज द्विवेदी आदि शामिल हैं।

Leave a Reply