ठाणे (महाराष्ट्र) : भारतीय जनता पार्टी ठाणे जिल्हा अध्यक्ष एडवोकेट संदीप लेले जी के मार्गदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती शिव समर्थ विद्यालय ठाणे(पश्चिम) के प्रांगण में स्वर-वंदना समारोह दिनांक २५ दिसंबर २०१८ दिन मंगलवार को ठाणे जिल्हा के समस्त नागरिकों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपन्न हुआ। उक्त समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय श्री देवेन्द्र फणनवीस जी बतौर मुख्य अतिथि थे। माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से स्व• वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर उन्हें याद किया गया। अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए एडवोकेट संदीप लेले जी ने कहा वे एक सहृदय, उदार, राष्ट्रप्रेमी, राष्ट्रकवि थे। यदि आज वे होते तो भारत की तस्वीर बदलने में देर नहीं लगती। माननीय मुख्यमंत्री ने वाजपेयी जी को खूब सराहा, उनके व्यक्तित्व, कृतित्व एवं साहित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे साहित्य के मर्मज्ञ व देश के शुभचिंतकों में से एक थे। मुख्यमंत्री ने वाजपेयी जी की एक प्रसिद्ध रचना भी पढी-
“भरी दुपहरी में अंधियारा
सूरज परछाई से हारा ।
अंतर्मन का नेह निचोड़े
बुझी हुई बाती सुलगाएं ।
आऑ फिर से दिया जलाएं ।।
माननीय मुख्यमंत्री के पश्चात भारतीय गीत-संगीत के हिन्दी, मराठी भाषा के पुरोधा सम्मानित वरिष्ठ गीतकार श्री सुरेश वाडकर जी का सम्मान हुआ तत्पश्चात वाडकर जी ने अटल के गीतों से उन्हें याद किया और पुराने गीतों को सुनाकर लोगों के दिलों को जित लिया। गीतों की स्वर साम्राज्ञी सुवर्णा मांटगावकर ने भी खूबसूरत गीतो से एक संमा बांधने में पीछे नहीं रही, लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ दोनों गीतकारों को सम्मान दिया।
उक्त कार्यक्रम में कल्याण शहर आमदार श्री नरेन्द्र पवार, कोंकण पदवीधर आमदार श्री निरंजन डावखरे, ठाणे जिला अध्यक्ष श्री संदीप लेले, ठाणे शहर आमदार श्री संजय जी केलकर जी उपस्थित थे। ठाणे जिला के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों में श्री नागेश रेणुकुटला (युवा मोर्चा अध्यक्ष), श्री मनोज कपोते (कलवा मंडल अध्यक्ष), श्रीमती हर्षलाताई दिलीप बुबेरा (ठाणे जिल्हा महिला अध्यक्ष), श्रीमती राधा संतोष शर्मा (ठाणे महिला सक्रिय कार्यकर्ता), श्री विनय सिंह (ठाणे शहर अध्यक्ष), श्री संतोष जैसवाल (ठाणे जिल्हा सरचिटणीस), श्री मनोहर सुकदरे (चिटणीस ठाणे), श्री अरविंद कलवार (कलवा प्रभाग अध्यक्ष), श्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा (कलवा वार्ड क्रमांक 25 अध्यक्ष), श्री विनय शर्मा दीप, श्री मुन्ना यादव मयंक, श्री रामानंद केवट, श्री कृष्णा यादव, श्री केशव शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन डाॅक्टर संजय उपाध्ये जी ने बहुत सुन्दर किया।
अंत में आयोजक, ठाणे जिला अध्यक्ष एडवोकेट संदीप लेले जी ने आये हुए सभी अतिथियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और कहा आप सभी का सहयोग रहा तो हम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों को साकार अवश्य करेंगे।