पालघर जिल्हा के वसई विरार मनपा अन्तर्गत covid19 के कारण व उसके बचाव कार्य में लगभग हर चौक चौराहे पर कोरोना से बचाव के लिए हैंड वॉश मि माझा रक्षक
के नाम से हाथ धोने के लिए स्टेशनों का विस्तार बड़े ही जोरो शोरो पर बनना शुरुर हुआ तथा कई जगहों पर ये स्टेशन तैयार हो खड़े भी दिखाई देते है पर न तो उनमें नलका है न ही साबुन और कुछ में तो पानी ही नही है जिसे देख यह प्रतीत होता है के मनपा जनता के लिए नही बल्कि स्थानीय सत्ता व मनपा अपने निजी कार्य व पैसे उगाही करने में लगे हुए है। ज्यादा तर हैंड वॉश स्टेशनों पर जनता नही बल्कि चरसी, गर्ददुल्ले, शराबी कबाबी इत्यादि देखने को बड़े सरल व आराम से देखेने को मिल ही जाते है मानों जैसे जो मनपा के कर्मचारियों में से एक हो शायद यही कारण है के हमारे वसई विरार मनपा के आयुक्त साहेब को ये सब दिखाई नही देता। उन्हें तो सिर्फ अपना स्वार्थ दिखाई दे रहा है जो वसई तालुका के कई छेत्रों में देखे जा सकते है उद्धरण के तौर पर प्रभाग ‘फ’, प्रभाग ‘जी’, प्रभाग ‘सी’, प्रभाव ‘डी’, प्रभाग ‘ई’, जैसे कई छेत्रों में अपने निजी स्वार्थ के लिए अवेधनिर्माणकर्ताओं को बढ़ावा दे रहे है। इन्हें हिंदी नही आती पर जहा बात अवैध निर्माण की हो तो इन्हें हिंदी तो क्या देश की सारी भाषाओं का ज्ञान हो जाता है तो क्या इन्हें ये हैंड वॉश घोटाला दिखाई नही देता क्यों ये जनता के जान से खिलवाड़ कर रहे है अतः आप अपने पद की गरिमा को निदरत न करे उसका सम्मान कर अपने कार्य के प्रति समर्पित होते हुए जनता के साथ खड़े हो न कि उनके मरने का कारण बने, हैंड वॉश बनाने का उद्देश्य आम जनता को कोरोना से बचाने का है न कि उनको मारने का, आज कोरोना को हिंदुस्तान में दखल दिए लगभग 6 महीने से ज्यादा हो चुके है वसई विरार मनपा के अन्तर्गत भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे है किन्तु जिस उद्देश्य से इस हैश वॉश स्टेशन बनाया गया था वह उद्देश्य तो पूरा ही नही हो रहा है क्योंकि इसे अब तक बन कर आम जनता के लिए चालू हो जाना था , आम जनता इसका लाभ कब मिलेगा ??