Home भदोही जल है तो कल है -परदेशी

जल है तो कल है -परदेशी

648
0

जल शक्ति व जल संचयन अभियान के तहत सराय जगदीश ग्राम सभा अंतर्गत माँ विंध्यवासिनी इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गायक राजेश परदेशी ने जल है तो कल है गीत सुनाकर सबको जल संचयन के लिए संकल्पित किया। परदेशी ने कहा बारिश के पानी को तालाबों तक पहुचाये तथा सोख्ता गड्डा बनवाकर पानी को जमीन के अंदर पहुचाये। खण्ड विकास अधिकारी सुरेंद्र मोर्य ने कहा जल है तो जीवन है इसलिए पानी को व्यर्थ न खर्च करे। धंनजय मिश्रा ने कहा ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करे तथा खेतो पर मेड़बंदी कराये। राजबली उपाध्याय ने जल के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की, तो छात्र-छात्राओं ने परदेशी से खूब आटोग्राफ लिए।

हमार पूर्वांचल
परदेसी से ऑटोग्राफ लेती छात्राएं

इसी प्रकार औराई ब्लाक के उपरौठ गांव में सहायक विकास अधिकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर मोहन यादव जिलापंचायत अध्यक्ष काजल यादव, जिलापंचायत सदस्य ललिता शुक्ला, ग्राम प्रधान श्रीमति श्यामा देवी, नवल किशोर मिश्र, धनन्जय मिश्रा प्राचार्य, सुरेंद्र मोर्य खण्ड विकास अधिकारी, सुरेश चंद पांडेय, शशि चंद मिश्रा, राजबली उपाध्याय, श्याममोहन दुबे पट्टर मिश्रा, प्रेम चंद मिस्र, चन्द्रनाथ तिवारी, राजाराम पाल, पिंटू शुक्ला, जयशंकर शुक्ला, निर्मल उपाध्याय सहित भारी संख्या में ग्रामीणों सँग छात्र-छात्राये मौजूद रही।

Leave a Reply