Home भदोही जलकल विभाग पर एक करोड़ हुए खर्च, फिर भी आ रहा गंदा...

जलकल विभाग पर एक करोड़ हुए खर्च, फिर भी आ रहा गंदा पानी

577
0

रिपोर्ट :Anant Dev Pandey

गोपीगंज थाना वार्ड के आक्रोशित नागरिकों ने पालिका के खिलाफ किया प्रदर्शन

गोपीगंज। नगर पालिका परिषद गोपीगंज के वित्तीय वर्ष 2018-19 में जलकल विभाग में कुल 1 करोड़ 8 लाख से ज्यादा रुपए पेयजल आपूर्ति के कुल 21 मदों पर खर्च हुए बावजूद इसके आज नगर के सराय मोहाल वार्ड नंबर 25, चूड़ी हारी मोहाल वार्ड नंबर 16, थाना वार्ड- वार्ड नंबर 14, ज्ञानपुर रोड वार्ड नंबर 11, जीटी रोड दक्षिणी वार्ड नंबर 10 सहित अन्य मोहल्लों में भी गंदा पानी और पेयजल आपूर्ति के साथ बालू आने की शिकायत वार्ड नंबर 20 चुडिहारी मोहाल में भी पांव पसारे हुए हैं। जबकि बीते वित्तीय वर्ष में पाइप लाइन मरम्मत के बाबत 1 वर्ष के अंदर ₹5 लाख खर्च किए गए हैं और नगर में पाइप लाइन विस्तार और पुराने पाइपलाइन को बदलने के मद पर ₹15 लाख खर्च किए गए। लाखों रुपए खर्च हो जाने के बावजूद आज यक्ष प्रश्न है कि नगर के तमाम मोहल्लों में गंदा पानी की सप्लाई क्यों हो रही है?

इस संदर्भ में नगर पालिका के सभासद अनूप जयसवाल व आनन्द मोदनवाल ने मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव एवं जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर खर्च हुए लाखों रुपए के बाबत अभिलेखीय एवं स्थलीय जांच कराने की मांग किया है। सभासद द्वय ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन ने अगर पेयजल आपूर्ति को स्वच्छ एवं अबाध रूप से आपूर्ति देने का प्रयास किया तो लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी आज भी नगर के आधे हिस्से में गंदा पानी की सप्लाई क्यों हो रही है? जबकि बीते बोर्ड की बैठक में कुछ सभासदों ने गंदे पानी के बाबत पालिकाध्यक्ष से शिकायत भी दर्ज कराया था। मरम्मत के नाम पर, पाइपलाइन बदलने के नाम पर पालिका में घोटाले किए गए हैं ऐसा आरोप सभासद द्वय ने लगाते हुए सक्षम अधिकारियों से जांच कराए जाने की मांग किया है।

इसी क्रम में गंदा पानी आपूर्ति को लेकर वार्ड नंबर 14 थाना के पीछे नागरिकों ने प्रदर्शन किया जिन का आरोप था कि गंदा पानी बीते 2 महीने से आ रहा है और पालिका प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है जबकि मोहल्ले के विनोद यादव ने कहा कि गंदा पानी के सेवन से उनके पुत्र की तबीयत खराब हो गई है जो गोपीगंज के एक निजी नर्सिंग होम में भरती है। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से विनोद यादव, गणेश यादव, मोहम्मद खालिक, सुरेंद्र कुमार, चंदा देवी, सुमन, बानो, कपूर चंद, गायत्री देवी, रमेश यादव, विजय कुमार आकाश सहित सभासद अनूप जयसवाल मौजूद रहे इस दौरान लोगों ने नगरपालिका विरोधी नारे भी लगाए

Leave a Reply