Home भदोही बिना टोंटी के पहुंच गया पानी का टैंकर, कैसे बुझे प्यास

बिना टोंटी के पहुंच गया पानी का टैंकर, कैसे बुझे प्यास

800
0

जी हां चौकिये नहीं तस्वीर को देखिए गोपीगंज नगर पालिका का यह अनोखा पीने के पानी का टैंकर है जो देखने मे बिल्कुल नया है। बस पालिका कर्मियों से थोड़ी सी चूक हुई है कि बाबा रघुनाथ दास कुटिया गणेश मंदिर मिर्जापुर रोड पर हो रहे विशाल भंडारे में मौजूद भक्तो को पानी पिलाने के लिए भेज दिया गया जिसमें एक भी टोटी नही लगी थी।जिसे देखते ही आयोजक मंडल के लोग पालिका कर्मियों के लापरवाही और गैर जिम्मेदाराने हरकत पर बिफर गए और फोन करके उक्त समस्या को बताए जाने के बाद दूसरे टैंकर को भेजा गया।आपको बताते चले ऐसा पहली बार पालिका से चूक नही हुवा है इसके पूर्व बाबा बड़े शिव मंदिर पर भी भंडारे में इसी तरह का दूसरा टैंकर भेजा गया था।

बाबा रघुनाथ दास कुटिया में वार्षिक भंडारे में हजारों संत महात्माओं ने किया प्रसाद ग्रहण

देर रात तक चला भंडारा,बाबा का हुवा श्रृगार

बृहस्पतिवार को हर साल की तरह इस साल भी बाबा रघुनाथ दास आश्रम मिर्जापुर रोड गणेश मंदिर में विशाल भंडारे व सृंगार का आयोजन किया गया जिसमे दोपहर से शुरू हुवा भंडारा देर रात तक चलता रहा भंडारे में जहां हजारो के संख्या में संत महात्मा शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये वही नगर समेत दूर दराज के भक्त भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये। इसके पूर्व महात्माओ ने भजन कीर्तन किया और गणेश भगवान का महाआरती उतारे।इस मौके पर नगर के समस्त गणमान्य लोगों का सहयोग मिलता रहा।

अखिलेश—माया के चक्रव्यूह को तोड़ेगा भाजपा का यह अभिमन्यू

Leave a Reply