Home मन की बात हमने पूर्ण बहुमत एवं गठबंधन की सरकारें देखी है- हौसिला “हृषिकेश “

हमने पूर्ण बहुमत एवं गठबंधन की सरकारें देखी है- हौसिला “हृषिकेश “

421
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

हम सबने कांग्रेस, भाजपा, और अन्य छोटे-छोटे राजनीतिक दलो मे से लगभग सभी का शासन देखा है या गठबंधन की सरकारे देखी है। इन लोगो को मंत्री बने देखा है। सरकार किसी की भी आई हो लेकिन कोई प्रभावी कदम उठता हुआ दिखाई नही दिया। राजनीति का मतलब सिर्फ लूट, भ्रष्टाचार, दमन और अत्याचार है। राजनीति का मतलब सिर्फ सत्ता की मलाई चाटना भर रह गया है। राजनीति का मतलब सिर्फ पैसे और ताक़त के बलबूते पर जनमानस को दबाना है। राजनीति का मतलब सिर्फ संसद में वोटों की खरीद-फरोख्त कर कुर्सी बचाना है। राजनीति का मतलब कुछ परिवारों की वंशवाद की जहरीली बेल का पोषण है। राजनीति का मतलब अवैध तरीके से धन, जमीं और सम्पति की अनुचित लूट है।

किरण बेदी पिछले 20 साल से पुलिस सिस्टम मे बदलाव लाने की कोशिश कर रही है। आज तक एक भी बदलाव ला सकी इंडियन पुलिस मे ? अन्ना पिछले 2 साल से अनशन कर रहे हैं। आज तक लोकपाल, राइट टू रिजेक्ट, राइट टू रीकॉल आया? आखिर मे थक कर रालेगण सिद्धि मे बैठ गये। अशोक खेमका ने पूरी ईमानदारी से वाड्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार की जाच के आदेश दिये। आज खुद की नौकरी खतरे मे है। कभी स्थानान्तरण हो जाता है तो कभी जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाता है चुनाव ड्यूटी के बहाने।

दुर्गा शक्ति नागपाल ने यमुना मे होने वाले अवैधानिक खनन के खिलाफ कार्यवाही की, ओर बदले मे इन पर साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप लगा। सस्पेंड किया गया और स्थानान्तरण भी कर दिया गया अब दुबारा कुछ कार्यवाही कर ही नही सकती। बी.जे.पी हो या कांग्रेस दोनो को जनता की याद इलेक्शन के टाइम ही आती है… सरकार किसी की भी क्यों ना हो नेता सभी पार्टी के बराबर फलते-फूलते हैं।
भाईसाहब, ये राजनीति है। अगर राजनीति करनी है तो अपने समाज को पैरों तले रौंदो और सारे रिश्तों की धज्जियाँ उड़ा दो।
धन्यवाद ।

Leave a Reply