भदोही जिले के ग्राम सभा सांडा के दर्जनों शिवभक्त कांवर लेकर प्रयाग के लिए रवाना हुये। इस अवसर पर गांव की सैकड़ों महिला एवं पुरुष युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार के नेतृत्व में उन्हें विदा करने के लिए पहुंचे। पूरे गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते हुए पूरे गांव का चक्कर लगाकर हरिहरपुर मंदिर तक शिव भक्तों को विदा किया।
इस अवसर पर गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वसीम अंसारी जी ने कहा कि आज जहां समाज में सद्भाव एवं प्रेम कम हो रहा है वहीं दूसरी ओर ग्रामसभा साडा में जिस तरह से लोगों ने मिलकर शिव भक्तों को रवाना किया यह बहुत कम ही गांव में देखने को मिलता है। यह युवा नेतृत्व अरविंद कुमार की मेहनत का परि़णाम है
इस अवसर पर अरविंद कुमार ने कहा कि जिस तरह से भगवान शिव ने विष पीकर संसार का भला किया था मानव को भी उनसे अनुसरण करते हुए बुराइयों का त्याग करके समाज में सद्भाव फैलाना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रुप से मोहम्मद नाजिम , अशोक कुमार,मनोज नारायन ,दीपक सरोज, लालजी ,माया शंकर यादव ,गुलाब सरोज ,झगड़ू उपाध्याय, मनोज कुमार, दीपक गुप्ता ,मुंशी विश्वकर्मा ,राहुल पाल , जय प्रकाश कनौजिया दिनेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।