जनपद के पुलिस अधीक्षक भले ही भदोही पुलिस की छवि सुधारने का लाख प्रयास करें किन्तु भदोही पुलिस अपने कारनामों से विभाग को बदनाम करने में ही लगी रहती है। पिछले कई दिनों से पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर अंगुली उठती रही हो किन्तु कुछ न कुछ पुलिस के ऐसे कारनामें आ ही जाते हैं कि बनती हुई छवि फिर बिगड़ने लगती है। ऐसा ही एक मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के रामरायपुर का सामना आया है, जिसमें दबंगों का कहर एक गरीब महिला पर टूटा, वह रोती बिलखती पुलिस के पास पहुंची किन्तु पुलिस ने उसे पीली पर्ची पकड़ाकर टरका दिया और दबंगों को मनमानी करने के लिये खुला छोड़ दी है।
बता दें कि गत 22 जुलाई को रामरायपुर निवासी विनय कुमार राय की पत्नी सपना राय बाजार से खरीददारी करके घर जा रही थी। उसी समय रेवड़ा परसपुर तिराहे के पास सत्यम पुत्र प्यारेलाल और सोनू पुत्र ताड़केश्वर निवासी रामरायपुर खड़े थे। दोनों ने सपना को बेज्जत करने के लिये रास्ता रोक लिये, जब सपना ने उन्हें मना किया तो उसके साथ अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया और उसका हाथ पकड़कर लिया। जब सपना ने हाथ छुड़ाने का प्रयास किया तो उस गरीब महिला की साड़ी और ब्लाउज खींचने लगे। किसी तरह वह जान बचाकर वह मौके से भागी और पुलिस के पास पहुंची लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि सूत्रों की मानें तो इन दोनों परिवारों का आपस में जमीनी विवाद को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिसे लेकर आरोप प्रत्यारोप जारी है। पुलिसिया जांच के दौरान ही हकीकत सामने आयेगी।