भदोही। चुनावी सरगर्मी के बीच में सभी दलों के नेता अपना नामांकन कर रहे है और अपने स्तर से प्रचार प्रसार में जुटे है। भदोही लोकसभा में भाजपा, सपा-बसपा, कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर लिया है। सोमवार को शिवसेना के प्रत्याशी प्रमोद दूबे ने बडे ही जोश के साथ अपने समर्थको के साथ औराई से चलकर जिला मुख्यालय पर नामांकन किया। शिवसेना प्रत्याशी प्रमोद दूबे को पूर्ण विश्वास है कि वह चुनाव जीतकर संसद भवन पहुंचेगे।
नामांकन के बाद प्रमोद दूबे ने कहा कि आरक्षण को खत्म करना, हिन्दुत्व को जगाना, अपने प्रताड़ित लोगों का सहयोग करके मुख्य धारा में लाना, भदोही के कालीन की दशा को बेहतर बनाकर यहां के बुनकर और मजदूरों की हक लडाई लडना प्रमुख मुद्दा है। कहा कि मेरे साथ सभी जाति व धर्म के लोग है। और मेरी लडाई किसी से नही है। जो लडेगा वह मुझसे लडेगा, मै किसी से नही लडूंगा। प्रमोद दूबे ने बताया कि पियरोपुर और महथुआ के मुस्लिम भाई शिवसेना से जुडकर मेरे साथ है। कहा कि पुरे जिले के युवाओ का समर्थन है और मै पुरा आश्वस्त हूं कि भदोही लोकसभा की जनता मुझे शिवसेना का सांसद बनाकर दिल्ली भेजेगी।