Home भदोही जब भाजपा नेत्री रेनू पाण्डेय धमक पड़ी सीएचसी

जब भाजपा नेत्री रेनू पाण्डेय धमक पड़ी सीएचसी

1657
1
renu singh

संजय मिश्रा

सीतामढी। सरकार की जनहित की योजनाओं को धरातल पर सही ढंग से क्रियान्वित होने की दशा और दिशा पर आज भी सवाल उठते दिख रहे हैं । इसकी एक बानगी डीघ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उस समय देखने को मिली जब अचानक भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती रेनू पाण्डेय “मातृत्व दिवश “कार्यक्रम में अचानक धमक पड़ी और मौके पर 80 से अधिक गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण व ईलाज तो हो रहा था लेकिन वहाँ पर महिलाओं को शासनादेश के अनुसार जलपान की व्यव्स्थ। नही की गयी थी जोकि आनन फानन में स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मियों द्वारा प्रति गर्भिणी महिला एक एक केला व एक एक पैकेट बिस्किट की व्यवस्था की गयी ।

हाँलाकि कुछ महिलाए जलपान से वंचित रही । आलम यह रहा की इस कार्यक्रम में न तो काउंटर बने थे और न ही योजना संबंधित बैनर लगाए गये थे । भाजपा नेत्री ने प्रभारी अधिक्षक को तत्काल सरकार के मंसानुसार कार्य करने को कहा तथा उपस्थित महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी ।कार्यक्रम में डा. छत्रपाल,डा.सोनी सिंह,डा.संध्या पटेल,प्रेमा देवी,सलीना,सोना देवी,सरिता,किरन,प्रमीला ,सीमा सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं मौजूद रही ।

1 COMMENT

  1. पता नही कब अधिकारी सरकारी योजनाओं को सही से क्रियान्वित करेंगे ! क्या करे घोटाले की आदत जो पड़ गई है !

Leave a Reply