Home जौनपुर जब डीएम और एसपी ने मुसहरों के साथ सहभोज करके भेदभाव मिटाने...

जब डीएम और एसपी ने मुसहरों के साथ सहभोज करके भेदभाव मिटाने का दिया संदेश

897
0

समाजसेवियों के सहयोग से 70 मुसहर परिवारों को बांटे कंबल और शाल

जौनपुर। शाहगंज तहसील के मनेछा बादशाही स्थित फुरकानिया हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में गुरुवार को समाजसेवियों द्वारा सहभोज और कंबल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवियों और प्रशासन की तरफ से डीएम और एसपी के हाथों मुसहर बस्ती के 70 परिवार को कंबल, शाल और बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। डीएम और एसपी ने खुद भोजन परोसने के बाद उनके साथ सहभोज किया।

कार्यक्रम में डीएम ने एक कक्षा दो के छात्र सुजीत कुमार को चीफ गेस्ट बनाया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए डीएम दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में भेदभाव खत्म होता है। इससे आपसी सौहार्द और प्रेम बढ़ता है। यह एक पुनीत कार्य है। कहा कि खुशी के लिए पैसों की जरूरत नहीं होती। देश में अच्छा साबित होने के लिए पैसों की जरूरत नहीं बल्कि दिल और सच्चे लगन की जरूरत होती है। गरीबों की सेवा करना ही मानव का सच्चा धर्म है। बेटे और बेटी में कभी फर्क नहीं करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कक्षा दो के छात्र सुजीत कुमार से 20 का पहाड़ा सुना। सुजीत के अपने माता-पिता का नाम सम्मान पूर्वक बताने पर डीएम काफी प्रभावित हुए। उन्होंने छात्र सुजीत को सम्मान के साथ अपने पास बुलाकर बगल की कुर्सी पर बैठाया। और छात्र सुजीत को कार्यक्रम का चीफ गेस्ट घोषित किए। एसपी अशोक कुमार ने कार्यक्रम की सराहना किया। भजन गायक रवींद्र ज्योति ने गीत के माध्यम से बेटियों को देश का गौरव बताया। संचालन एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने किया।

कार्यक्रम में खेतासराय के समाजसेवी और अध्पापाक अमरेंद्र कुमार गुप्ता, ममता गुप्ता और आर्यनगर कला के प्रधान आनंद कुमार बरनवाल ने पूरा भोजन और 140 बच्चों को स्वेटर की व्यवस्था की थी। जबकि शाहगंज के समाजसेवी अरुण कुमार सिंह व सुशील सिंह की तरफ से 93 कम्बल और 87 शाल भेंट किया गया। 70 कंबल तहसील प्रशासन की तरफ से दिया गया। कंबल और शाल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। इससे पहले डीएम दिनेश कुमार सिंह और एसपी अशोक कुमार ने सभी के साथ जमीन पर बैठक सहभोज किया।

इस मौके बीडीओ अनुराग राय, ईओ अमित कुमार, राज्यमंत्री प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, मनीष कुमार गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, अनूप गुप्ता, राजकेशर, जगदीश यादव, संजय विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply