Home भदोही जब फेसबुक बना मुखबिर तो इंस्पेक्टर सुनील दत्त दूबे ने किया बड़ा...

जब फेसबुक बना मुखबिर तो इंस्पेक्टर सुनील दत्त दूबे ने किया बड़ा खुलासा

1456
0

भदोही। डिजीटल युग ने आम लोगों के हाथ में ऐसा हथियार दे दिया है, जिसका सदुपयोग किया जाय तो बड़ी से बड़ी क्रान्ति लायी जा सकती है। किन्तु इसका दुरूपयोग समाज को तोड़ने का काम भी करता है। फिल्हाल हम न क्रान्ति लाने की बात कर रहे हैं और ना समाज तोड़ने की बल्कि बात कर रहे हैं एक ऐसे खुलासे की जो सोशल मीडिया के द्वारा संभव हुआ।

यहीं फेसबुक जब मुखबिर बना तो भदोही जिले के चर्चित इंस्पेक्टर सुनील दत्त दूबे ने बड़ा खुलासा करते हुये अवैध शराब के कारोबारी का भंडाफोड़ किया बल्कि 7 लाख रूपये की अवैध शराब भी बरामद कर ली। हालांकि रात को गश्त पर निकले श्री दूबे यदि अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग नहीं होते तो यह खुलासा हो पाना संभव नहीं था।

जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर सुनील दत्त दूबे के कार्यों को लेकर आम जनता और विभाग ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा होती रहती है। आपरेशन मुस्कान के तहत सैकड़ों परिवारों में खुशियां बाट चुके सुरियावां एसएचओ सुनील दत्त दूबे रात को जिले के कसियापुर गांव की तरफ गश्त पर निकले थे। उसी दौरान उनके एक फेसबुक मित्र ने जानकारी दी कि गजधरा निवासी शराब माफिया सुभाष सिंह जेल से छूट गया है। सुभाष सिंह कई राज्यों में अवैध शराब बेचने को लेकर चर्चित है जो पिछले महीने बिहार की जेल से छूटा था।

हालांकि ऐसी बातों पर आम पुलिस अधिकारी ध्यान नहीं देते किन्तु श्री दूबे के मन में आया कि जब इसी क्षेत्र में आये हैं तो सुभाष सिंह का घर देख लेते हैं। अपने चालक को उन्होंने सुभाष के घर चलने को कहा। जब रात को करीब तीन बजे श्री दूबे सुभाष सिंह के घर के नजदीक पहुंचे तो तीन चार लोगों को भागते हुये देखा। पहले तो उन्हें माजरा समझ में नहीं आया, लेकिन घर के नजदीक पहुंचते ही उन्होंने जो नजारा देखा उससे पुलिस टीम अचम्भित हो गयी। मुर्गा ढोने वाले एक वाहन के नजदीक शराब की पेटिया बिखरी पड़ी थी। जिसे कहीं भेजने के लिये उसी मुर्गी वाहन पर लोड किया जा रहा था। इसके अलावा घर के नीचे भी एक तहखाना बना था। जिसमें शराब की पेटियां रखी गयी थी।

सबसे चौंकाने वाला नजारा यह था कि जिस पिकअप वैन को मुर्गी ढोने के लिये जालीनुमा दड़बा बनाया गया था। उसी पिकअप वैन में मुर्गियों के दड़बे के नीचे तलघर बना था जिससे मुर्गियों की आड़ में शराब सप्लाई की जाती थी। शराब व्यवसायियों ने शराब की सप्लाई के लिये जो इंतजाम किया उसपर किसी को शक भी नहीं हो सकता था किन्तु श्री दूबे की सक्रियता के कारण भदोही जिले की पुलिस ने 140 पेटियों में रखी गयी सात लाख की अवैध शराब को बरामद कर लिया।

सुरियावां थाने में प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुये क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने बताया कि गजधरा निवासी तेजबहादुर सिंह का पुत्र सुभाष सिंह अंतर्राज्यीय अवैध शराब व्यवसायी है जो एक माह पूर्व बिहार की जेल से छूटा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply