Home भदोही जब निशुल्क मिला इलाज, तो उमड़े मरीज

जब निशुल्क मिला इलाज, तो उमड़े मरीज

1160
0

गोपीगंज जीटी रोड स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल में रविवार की अपराहन सैकड़ों मरीजों का उपचार निशुल्क रूप से उद्घाटन शिविर के माध्यम से किया गया। शिविर में रक्तचाप शुगर बीएमआई तथा ईसीजी आदि जांच को निशुल्क रूप से किया गया। शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ डॉक्टर ए. के. कौशिक एवं डॉ किरण कौशिक द्वारा किया गया उक्त शिविर में 380 मरीजों का निशुल्क इलाज कराया गया जहां डॉक्टर पंकज शर्मा डॉ राजीव जायसवाल डॉ राकेश विश्वकर्मा डॉ रत्नेश पांडे आदि डॉक्टरों की टीम ने आए हुए मरीज का जांच और इलाज किया।

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ पंकज शर्मा हृदय रोग विशेषज्ञ ने बताया कि आज के इस दौर में व्यक्ति कब बीमार पड़ जाए यह कहा नहीं जा सकता अतः संयमित खान-पान और व्यायाम योगा के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है आज अनियमित खान-पान से हृदय घात का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है ऐसे में हर व्यक्ति को अपने शरीर की स्वयं देखभाल करनी होगी तभी हर व्यक्ति सुरक्षित रहेगा।

हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर ए. के. कौशिक ने भी आए हुए मरीजों बताया कि आज अनेक स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क रूप से मरीजों को दिया जा रहा है जिसका लाभ सैकड़ों मरीजों ने उठाया उन्होंने कहा कि आज गोपीगंज में इस प्रकार के शिविर का आयोजन कर खुशी प्राप्त हुई है। कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और गरीबों की सेवा हर व्यक्ति को करनी चाहिए इस मौके पर प्रमुख रूप से अस्पताल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply