ज्ञानपुर,भदोही:- स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा घरांव में शुक्रवार को दोपहर एक हिजड़े को दूसरे पक्ष के लोगों ने पीट दिया। आरोप है कि पीटने के बाद हमलावरों ने हिंजड़े का नगद रुपया और जेवरात लूट लिया। घटना का कारण चुम्मा लेने का विवाद बताया जा रहा है। थाने में हिजड़ों के हंगामा करने पर पुलिस उक्त आरोपी को हिरासत के लिए दबिश दे रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घरांव गांव निवासी बादामी किन्नर (26) शुक्रवार को दोपहर बधाई गाने के लिए कहीं बाहर जा रही थी, कि इसी समय, विपक्षी बब्बू नट नामक युवक ने उससे एक चुम्मा उधार मांगा,और जबरदस्ती चुम्मा लेने लगा। विरोध करने पर बब्बू नट को चुम्मा न देने पर बादामी किन्नर को ईंट से प्रहार कर घायल कर दिया है। बादामी किन्नर के पक्ष से कोतवाली पहुंचे अन्य किन्नरों ने प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा से न्याय की गुहार लगाते हुए कि कार्यवाही किये जाने की मांग की है। किन्नरों का कहना है कि यदि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हिजड़े एसपी से गुहार लगाने के लिए सोमवार को जाएंगे।