Home जौनपुर जब सड़क छोड़ रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगी सूमो, रोकनी पड़ी कई...

जब सड़क छोड़ रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगी सूमो, रोकनी पड़ी कई ट्रेनें

568
0

जौनपुर। वाराणसी-फैजाबाद रेलमार्ग पर खेतासराय-शाहगंज स्टेशन के बीच आजाद रेलवे क्रासिंग पर सोमवार की रात्रि एक टाटा सूमो सड़क छोड़ पटरी के बीच दौड़ने लगी। कुछ दूर जानै के बाद सूमो रेल पटरी के बीच फंस गयी। जानकारी होने पर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। पौने दो घण्टे तक अथक प्रयास के बाद सूमो को बाहर निकाला गया। इस दौरान घण्टे भर सियालदह ट्रेन समेत कई ट्रेनों को जगह जगह रोकनी पड़ी।

बिना नं. की सूमो पर शहर मजिस्ट्रेट लिखा था। रात्रि साढ़े 11 बजे एक टाटा सूमो शाहगंज से जौनपुर की तरफ जा रही थी। उसरहटा के पास आजाद रेलवे क्रासिंग (गेट संख्या 58 सी) पर पहुंचते ही टाटा सूमो अनियंत्रित होकर रेल पटरी के बीच चली गयी। गेटमैन और सूमो चालक ने सूमो को पीछे करके निकालने की कोशिश की। असफल होने पर गेटमैन शैलेष कुमार ने शाहगंज और खेतासराय के स्टेशन अधीक्षक को जानकारी दी। सूचना मिलते ही शाहगंज आरपीएफ प्रभारी संदीप कुमार यादव रेलवे पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये। रेेेलवे पुलिस ट्रैक के बीच फंसी सूमो को बाहर निकालने में जुट गयी।

इस दौरान जौनपुर की तरफ जा रही सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन को शाहगंज स्टेशन और शाहगंज की तरफ जा रही एक मालगाड़ी को मिहरांवा स्टटेशन पर रोक लिया गया। जीआरपी की कड़ी मेहनत के बाद टाटा सूमो को रात्रि 12 बजकर 13 मिनट पर रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला गया। जीआरपी ने चालक समेत सूमो को कब्जे में ले लिया। रेलवे पुलस ने चालक के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सूमो समेत चालक को निजी मुुुचलके पर छोड़ दिया।

Leave a Reply