Home भदोही जब बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने काटा फीता तो लगने लगे ठुमके

जब बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने काटा फीता तो लगने लगे ठुमके

1192
0

ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने जब फीेता काटकर उद्घाटन किया तो जमकर ठुमके लगने शुरू हो गये। मौका था विशाल कजरी महोत्सव 2018 का। मुकाबले में कजरी गायकों ने जमकर ठुमके लगाये।

गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के सामने पूरे भगवत गाँव मे विशाल कजरी महोत्सव 2018 का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।साथ ही कहा कि अब इन परम्पराओ का आजकल विलुप्तीकरण होता चला जा रहा है जबकि पहले सावन के महीने में हमारे बुज़ुर्गगड हर गाँव गिराव में ऐसा आयोजन रखते थे जिसमें पुरुषो के साथ भारी संख्या में महिलाएं भी सम्मिलित होकर कजरी का आनंद लिया करती थी। वही विधायक ने आयोजको की कजरी महोत्सव करवाये जाने पर प्रसंशा किये।मुकाबले में भदोही के कलियापुर के कजरी गायक दीना यादव और बनारस की कौशल्या विश्वकर्मा के बीच जमकर मुकाबला चला इस दौरान गायक ने जहां जन्मे देवकी घर कन्हैया,नंद घर बाजे बजनवा ना कजरी गाया वही कजरी गायिका कौशल्या ने कहले कन्हैया मैया माखन ना चुरौली,राधा के मुंह मे लगाई देब ना गाया।

इस दौरान कजरी गायको ने जमकर ठुमके भी लगाए वही भारी संख्या में मौजूद श्रोताओ ने तालियों की गड़गड़ाहट करके कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इसके पूर्व आयोजक सभासद मुकेश विंद उर्फ बाबा प्रधान समेत नंदलाल यादव,हेमंत,धर्मेंद्र द्विवेदी,शारदा प्रसाद,देवी शंकर,श्याम नारायण,राकेस यादव,चंद्रशेखर ने विधायक विजय मिश्रा का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिवशंकर गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता,मोहित उमर, महेश विश्वकर्मा,मटरू यादव,संतोष मोदनवाल,संजय गुप्ता,सृंगार मौर्य,धर्मराज दुबे,संतलाल यादव,लालजी यादव,रविन्द्र यादव समेत भारी संख्या में सम्भ्रांत लोगो की मौजूदगी रही।

Leave a Reply