Home भदोही जब प्रयागराज से भुसावल तक जनरल डिब्बे से भी बदतर रहा एसी...

जब प्रयागराज से भुसावल तक जनरल डिब्बे से भी बदतर रहा एसी कोच

876
0

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों को बुलेट ट्रेन के सपने दिखा रहे हैं किन्तु पहले से चल रही रेल की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों की त्रासदी न तो मीडिया देख पा रही है न तो रेल अघिकरी शिकायत या विरोध प्रदर्शन करने पर ही कोई समाधान देते हैं ऊपर से चलती रेल में धरना प्रदर्शन करने पर मारापीट पर भी ऊतारू हैं। उत्तर प्रदेश से मुम्बई जा रहे रेल यात्री प्रो. संतोष तिवारी को इस रेल यात्रा में जो कुछ झेलना पड़ा, वह पीड़ा उन्होंने इस तरह बतायी।

उन्होने बताया कि 16 जून ,2019 को भुसावल जंक्शन पर दो-चार होना पडा. जहां पर स्टेशन मास्टर के आफिस में अधिकारी की मौजदगी और कैमरे की आंख के सामने वहां के एनाउन्सर ने हम सबके साथ किया.जब स्टेशन डायरेक्टर ने हस्तक्छेप करके उस एऩाउऩसर को फोन पर रिमूव करने का आदेश दिया तथा ए.सी की हर बोगी में मुंबई तक एक-एक मेकेनिक दिया तो तो ट्रेन हम सबको लेकर मुंबई आयी.

वैसे आप किसी भी ट्रेन में यात्रा करेंपूरे देश में मुंबई से लेकर गन्तव्य तक ,दिल्ली से लेकर देश की हर ट्रेन में खुल्मखुल्ला यात्रियों को लूटा जा रहा है.चाय दस रूपये काफी बीस रूपये,जनता खाना गायब सटेशन की कैन्टीनों पर भी,पैक्ड खाना एक सौ बीस रूपये में बेंचा जा रहा है.यत्रियों का हक मोदी राज्य में भी भ्रष्ट रेल अधिकरियों की सहमति से अबाध जारी है।

हुआ यह कि दिनांक 15 जून को जब हम प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेन न.04115 ,समर स्पेशल के बी 5 में मुंबई आने के लिये प्रवेश किया तो अपनी बर्थ ४६ पर अपना बैग फेंककर गाडी से बाहर आ गया क्यूंकि एसी चालू नहीं थी,बच्चे औऱतें अन्दर बिलख रहे थेे.पता करने पर लूम पडा कि जब ट्रेन छूटने के बाद गति पकडेगी तोो बैट्री चार्ज होगी तभी एसी चलेगी.आखिर दो मेकेनिक प्लेटफार्म पर लगे पव्ाइन्टसे थोडा बहुत चार्ज करके गाडी को रवाना कर दिये.बाद मेंं मालूम पडा कि कई एसी डिब्बे में एसी नहीं चल रही हैं.फिर सतना जंक्शन पर जब गडी पहूंची तो हम लोगों ने ट्रेन की जंजीर खींचकर ट्रेन को रोेके ऱखा .अन्तत: आरपीएफ के सहयोग से रेल अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद कि जबलपुर में साफ-सफाई से लेकर बाकी सारा ठीक करने के बाद ही गाडी आगे बढेगी…चूंकि जबलपुर आधी रात के बाद आया, विरोध करने वाले यात्री भी थककर,आशा त्यागकर सो चुके थे..जबलपुर में कुछ मेकेनिक आये ,इधर उधर कुछ करके एसी चला तो दिये लेकिन सुबह फिर वही हालत.हम लोगों ने देखा तो पाया कि एक मोटे केबल के सहारृे एक डिब्बे की बैट्री को अन्य डिब्बों की बट्री से कनेक्ट करके गाडी चल रही थी. अर्थिंग के लिये वायर को गाडी के प्रवेश वाले दरवाजे पर लगे मोटे राड से जोडा गया था।

आखिर भुसावल तक आते-आते पानी सिर से ऊपर हो गया .हम लोग गाडी से उतरकर उस प्लेटफार्म पर असिस्टेन्ट स्टेशन मास्टर के आफिस मे ंविरोध करना शुरू किया. पुलिस आय़ी लेकिन हम लोग अपनी बात पर अडे रहे कि जब तक साफ सफाई औऱ एसी ठीक नहीं होता गाडी आगे नहीं बढेगी.सबकुछ अभीतक ठीक चल रहा था.आर पी एफ हमलोगों को सहयोग कर रही थी .इसी बीच वहां का एनाउन्सर अऩदर आया और हमारे को-पैसेन्जर मि. प्रतापसिंह पाटिल से हाथापाई शुरू कर दिया .जब मैंने हस्तक्छेप किया तो उन्हे छोडकर उसने मेरा टी शर्ट पकडकर घसीटने लगा.यदि अन्य यात्री आगे न बढते तो मुझे वह शारीरिक चोट भी पहुंचा सकता था.स्टेशन मास्टर सहायता करने के बदले लापता हो गयाअन्त में और फोर्स बुलायी गयी, स्टेशन डायरेक्टर आये .उन्होने हम सबके सामने ,लेकिन फोन पर उस अनउऩसर को हटाने का आदेश दिया.हर एसी डिब्बे में ुंबई तक के लिये टेक्निशियन मुहैया करवाया.पूरे ट्रेन की साफ-सफाई करवाकर मुंबई रवाना किया गया.

चिन्ता की बात ये है कि स्पेशल समर ट्रेन्स के डिब्बों की बिना पूर्ण मरम्म्त के क्यों लगाया गया, यार्ड में गाडी की साफ सफाई और मरम्मत क्यों नहीं हुयी या हो रही है,बिना सुविधा दिये यात्री से इतना किराया क्यूं वसूल हो रहा है.य़ात्रियों को खाने पीने के सामान इतने महंगे रेट पर बिकवाने वालों अधिकारियों पर सरका सालों से आंख मूंदे क्यूं पडी है,रेलवे के अधिकारी मौके पर पुलिस को आगे करके क्यों भागते है,जिम्मेदारी न लेकर झूंठ बोलकर ,येनकेन प्रकारेण इतने तन्ख्वाह के बाद भी क्यूं भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और गुन्डागर्दी भी करते हैं.?अकेले आवाज उठानेवाले को तो ये लोग मिलकर मारते हैं और अपनी पुलिस आरपीएफ की सहायता से जेल भी भेजवा देते हैं.आरपीएफ भी टिकिट की दलाली से लेकर अवैधानिक तरीके से गीडियों में सामान बेचनेवालों से हफ्ता लेकर लूट में खलेआम शामिल है जो जगजाहिर है….आखिर जब प्रधानमंत्री स्वयं जनता का सेवक है और कर भी रहा है तो ये सरकारी अधिकारी जिन्हें भी जनता ही पगार देती है जनता की सही सेवा कब करेंगे य़ा ऐसे ही नाजायज कमाई करके अपने बच्चों को भी अपने किये पाप की कमाई खिलाकर उनके जीवन में सिर्फ दुुख का अंधेरा रखकर जाना चाहते हैं.

Leave a Reply