आप सोच रहे होंगे कि भला समोसा खाने के बदले भला किसी को एक लाख रूपये कैसे चुकान पड़ जायेगे। आश्चर्य चकित मत होईये यदि आप भी इस कांस्टेबल की तरह लापरवाही करेंगे तो आपके साथ भी ऐसा हादसा हो सकता है। खैर हम पूरा वाकया बताते हैं कि आखिर हुआ क्या था।
भदोही जनपद के गोपीगंज थानान्तर्गत डेरवां निवासी अशोक यादव पीएसी की 25 बटालियन राय बरेली में नियुक्त है। दोपहर में अपने रिश्तेदार के यहां परिवार के साथ स्वीफ्ट डिजायर कार up 33 ap 8306 से ग्राम घमहापुर जा रहे थे। सफर के दौरान भूख लगी तो सोचे रूककर कुछ नाश्ता कर लिया जाये। लिहाजा जब कार धनतुलसी रोड तिराहे पर पहुंची तो कार खड़ी कर एक मिष्ठान की दुकान पर जाकर परिवार के साथ समोसे का लुत्फ उठाने लगे।
वे लोग समोसे के स्वाद में इतने मशगूल हो गये कि कार की तरफ ध्यान ही नहीं रहा लिहाजा मौका पाकर उचक्कों ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे कुछ रूपये और जेवरात सहित कागजात उठा ले गये। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस सूचना पर थाना गोपीगंज पर चोरी का मुकदमा 379 भादवि अंतर्गत लिखकर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
अनुज भाई बहुत बढ़िया