Home भदोही जब श्रम आयुक्त ने लगायी तहसीलदार को फटकार

जब श्रम आयुक्त ने लगायी तहसीलदार को फटकार

677
0
hamara purvanchal

भदोही। श्रम आयुक्त/नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने ज्ञानपुर तहसील के निरीक्षण के दौरान अभिलेखाकार, संग्रह, नजारत, स्टाम्प देय, विविध देय, वाणिज्यकर, विभिन्न वादो का निस्तारण के अलग-अलग बिन्दुवार गहन निरीक्षण/समीक्षा किये। नोडल अधिकारी द्वारा तहसील ज्ञानपुर का निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर के पीछे साफ-सफाई कराने का निर्देश उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर को दिये। तहसीलदार कार्यालय में रखे गये फाईलो के निरीक्षण के दौरान रेस्टूरेशन की पत्रावली सही ढ़ग से निस्तारण न करने पर तहसीलदार ज्ञानपुर को कड़ी फटकार साथ ही फाईलों में सही अंकन न होने पर पेशकार अशोक गुप्ता को भी कड़ी फटकार लगायी।

इसके बाद तहसील कार्यालय में आलमारी में रखी गयी फाइलो को देखने पर सम्बन्धित पटल सहायको को देखने पर सम्बन्धित पटल सहायको को हिदायद दी कि लाईब्रेरी की तरह फाइलो की रख रखाव रखे। रजिस्टर इन्डेक्स के अनुसार फाइलो का अंकन करे, शासनादेश के अनुसार पुराने फाइलो की बिडिंग कराये। उन्होने कहा कि एस0डी0एम0/तहसीलदार/नायब तहसीलदार, अमीनो के संग बैठकर रणनिति बनाकर वसूली कार्य में शत्-प्रतिशत प्रगति लाये, यह भी कहे कि जिस अमीन की खराब प्रगति मिले तो ऐसे लोगो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने में संकोच न करे, उन्होने राजस्व वादो के समीक्षा के दौरान एस0डी0एम0/तहसीलदार/नायब तहसीलदार के अलग-अलग न्यायालयो की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया है कि पुरानी पेन्डिग वादो का निस्तारण प्रत्येक दशा में प्राथमिकता के आधार पर कराई जाय, इस कार्य में शिथिलता क्षम्य नही होगी, यह भी निर्देश दिया है कि दूर-दराज ग्रामीण अंचलो से आने वाले, फरियादियो/नागरिको के जाति/आयु/निवास प्रमाण पत्र समय सीमा के भीतर बनाकर उपलब्ध कराये जाय, इसके आलावा जिन प्रमुख बिन्दुओं के निरीक्षण/समीक्षा किये जिसमें जनहित गारंटी योजना, कृषि, आवास, पट्टा, मत्स्य आवंटन, कुमारी कला, वृक्षारोपण, भू-माफिया कब्जा अतिक्रमण हटाया जाना, आडिट आपत्तियों, भूलेख, मत्स्य पालन, बेदखली, पुराने वादो, बड़े बकायेदारो, आदि, प्रमुख बिन्दुओं पर अलग-अलग समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियो/कर्मचारियो को कमियों के प्रति आगाह किया है। श्रम आयुक्त ने पुरे तहसील परिसर के समस्त पटलो पर उपस्थित पटल सहायको से उनके कार्यो की अब-तक की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए यह निर्देश दिया है कि अपने-अपने दायित्वों का निष्ठा/ईमानदारी के साथ रूचि लेते हुए क्रियान्वयन कराये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा, एस0डी0एम0ज्ञानपुर अमृता सिंह, ओ0एस0डी0जगदीश, ओ0एस0डी0 राजेश श्रीवास्तव, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply