जंगीगंज। एक तरफ जहां प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अनियमिता व अध्यापकों का देर से आने की खबर अक्सर चर्चा में रहती है उसी के उलट प्राथमिक विद्यालय जंगीगंज (प्रथम) के प्रधानाचार्य बद्रीविशाल तिवारी से एक छोटे से बच्चे ने आकर शिकायत की, के सर क्लास रूम में बहुत गर्मी लगती है, बैठा नही जाता उस छोटे से बालक की पीड़ा सुन प्रधानाध्यापक ने अध्यापकों से एक मीटिंग कर सब मिलकर स्कूल में इनवर्टर, बैटरी व पंखों की व्यवस्था की।
बद्रीविशाल बताते है कि जब उस मासूम बच्चे ने उनसे ये बात कही तो उन्हें बड़ा कष्ट हुआ उन्होंने तुरंत निर्णय लिया कि अब से हमारे विद्यालय में बिजली न रहने पर भी पंखे और प्रकाश की व्यवस्था रहेगी ताकि बच्चों को पढ़ने में कोई व्यवधान न हो। प्रधानाध्यापक के इस कार्य की चर्चा पूरे जंगीगंज नगर में जैसे ही फैली लोग उनसे मिलकर कर उनको धन्यवाद देने पहुचने लगे। चहुओर उनकी तारीफ़ की ही बातें हो रही है।