Home भदोही जब जीटी रोड पर अचानक रूक गया कमिश्नर का काफिला

जब जीटी रोड पर अचानक रूक गया कमिश्नर का काफिला

565
0

मंगलवार को कमिश्नर मनोहर लाल व डीआई जी पीयूष श्रीवास्तव ने बाबूसराय से उज थाना बॉर्डर तक कांवरिया लेन का निरीक्षण किया। इस दौरान जल चढ़ाने जा रहे शिवभक्त कांवरियों की पीड़ा और समस्याओं की जानकारी कावरियों से ही ली। कमिश्नर मुरलीमनोहर लाल बाबूसराय तक जाकर कांवरियों से कदम कदम पर अपना काफिला रोक कर उनका हालचाल लिया ।

गोपीगंज से ही कांवरियों से मिलते कमिश्नर मुरलीमनोहर लाल ने झुंड के झुंड कांवरियों को बताया कि उनके किसी शारीरिक बीमारी के लिए मार्ग में एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है । कोई तकलीफ हो तो वे उचित उपचार जरूर लें| एम्बुलेंस में हर तरह की दवा है ।

काशी नगरी जा रहे कांवरियों ने बताया कि उनके मन में तो भगवान शंकर हैं लेकिन मार्ग पर उनके पांव में चुभते कंकड़ से जरूर तकलीफ हो रही है । कुछ ने सूजे हुए पांव की व्यथा कही जिस पर कमिश्नर ने भदोही के अपर जिलाधिकारी को त्वरित एवं सड़क सही करने का निर्देश दिया ।
कमिश्नर श्री मुरलीमनोहर लाल ने साथ चल रहे DIG पीयूष श्रीवास्तव से कहा कि वे मार्ग के समस्त थानों को कांवरियों की सुरक्षा एवं अन्य आकस्मिक
जरूरतों के लिए सजग रहने का आदेश दें । ताकि कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान एडीएम,एडिशनल एसपी डॉ संजय गुप्ता,सीओ औराई,सीओ ज्ञानपुर,समेत कोतवाल शेषधर पांडेय,सुनील दत्त दुबे समेत प्रशासनिक लोग रहे।

Leave a Reply