Home मुंबई जब वाराणसी पुलिस को जगाया ‘हमार पूर्वांचल’

जब वाराणसी पुलिस को जगाया ‘हमार पूर्वांचल’

603
1

हमार पूर्वांचल सिर्फ समाचार देने का माध्यम ही नहीं है बल्कि लोगों के हक की लड़ाई लड़ना और लोगों को न्याय दिलाने के साथ सामाजिक सेवा में भी अपनी सहभागिता निभाता है। हमार पूर्वांचल से जुड़ा प्रत्येक सदस्य हमेशा एक जिम्मेदार प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका निभाता है। ऐसा ही गुरूवार की रात देखने को मिला जब कुछ लोगों के द्वारा महिलाओं के साथ बत्तमीजी करने पर हमार पूर्वांचल ने वाराणसी पुलिस को जगा दिया।

बता दें कि गुरूवार को हमार पूर्वांचल परिवार के सदस्य अरूण कुमार मिश्रा प्रेस छायाकार विजय सिंह की तबियत के बारे में सुनकर मुंबई से वाराणसी आये थे। विजय सिंह से मिलने के पश्चात बाबा विश्वनाथ का दर्शन किये और वाराणसी बस डिपो से लखनउ जाने के लिये निकले। जब वे डिपो पर बस का इंतजार कर रहे थे तो उसी समय स्टेशन पर बने शौचालय से किसी से तू तू मैं मैं किये जाने की तेज आवाज आयी। अरूण से रहा नहीं गया और जाकर देखा तो वहां पर मौजूद दो लोग औरतों से अपमान जनक शब्दों में बात कर रहे थे।

आम तौर पर देखा जाता है कि अनजान जगह पर ऐसे मामलों से लोग दूरी बना लेते हैं, लेकिन उन्होंने इसका प्रतिरोध किया और दोनों को जमकर लताड़ लगायी। इसके बाद उन्होंने इस प्रकरण के बाबत ट्यूटर पर पुलिस को ट्यूट कर दिया। ट्यूट होते ही यूपी पुलिस ने इसे संज्ञान लिया और वाराणसी पुलिस को कार्रवाई के लिये निर्देशित किया। हालांकि बस का समय होने के कारण अरूण मिश्रा लखनउ के लिये निकल पड़े। किन्तु मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन कर उन्हें कार्रवाई से अवगत कराया।

देखा जाता है कि अक्सर लोग अपने आसपास घटित हो रही घटनाओं को देखकर भी अनदेखा करते हैं किन्तु हमार पूर्वांचल की पूरी टीम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती है जिसका उदाहरण अरूण मिश्रा ने दिया।

1 COMMENT

  1. अरुण भाई ने सराहनीय पहल की औऱ पोलिस को अवगत करा कार्यवाही वही कराई बधाई !
    जय पुर्वांचल, जय भारत

Leave a Reply