Home भदोही गोपीगंज वालों कब इससे मिलेगी निजात

गोपीगंज वालों कब इससे मिलेगी निजात

394
0

पिछले कई वर्षों से गोपीगंज नगर क्षेत्र के कई मोहल्लों एवं वार्डों में नगर पालिका परिषद के कर्मचारियो के तानाशाही रवैया एवं पालिका प्रशासन की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण जस की तस बनी हुई है। जिसका विरोध करते हुए भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता गगन गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा स्वस्थ्य जीवन के लिए पिया जाने वाला एवं अन्य दैनिक कार्यों में उपयोग किए जाने वाला जल आज बीमारियों एवं अस्वस्थता का कारण बन रहा है यह तो छोड़िए नियमानुसार एवं आवश्यकतानुसार जलापूर्ति भी नहीं की जा रही है,ना तो जिन जिन टंकियों पर जल स्तर नीचे जाने का हवाला दिया जा रहा है, उसके विषय में भी नहीं सोचा जा रहा है।

बिजली आती है तो टंकी भरने की बात कही जाती है। आखिर इन नलकूपों पर जनरेटर की व्यवस्था किस लिए की गई है, जनरेटर चलता कब है? या फिर केवल कागज पर चलता है?
आखिर जिन वार्डों और और मोहल्लों में दूषित जल आपूर्ति की समस्या है वहां पाइप लाइन क्यों नहीं बदलवाया जा रहा है।

पूर्व में भी मेरे एवं भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई द्वारा इसके संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों मा. सांसद जी,मा.नगर विकास मंत्री एवं मा. मुख्यमंत्री जी तक शिकायत एवं मांग पहुंचाई जा चुकी है,जिनके द्वारा रिपोर्ट भी तलब की गई है।

यदि पालिका द्वारा गोपीगंज नगर में स्वच्छ जल आपूर्ति में बाधक सभी समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र निवारण नहीं किया जाता हैं तो इसके लिए चेयरमैन समेत कर्मचारियो की जवाबदेही तय होनी चाहिए और उन्हें जवाब भी देना पड़ेगा।
जैसा की हमने चुनाव में ही कहा था,कि नगर के सभी गंभीर मुद्दों एवं समस्याओं में से सबसे प्रमुख जलापूर्ति है,उसके लिए हम समाधान तक प्रयासरत रहेंगे।

Leave a Reply