सुरत। सुरत शहर के भेस्तान एरिया में स्वामी विवेकानंद नगर (SMC कालोनी) सिद्धार्थ नगर के निवासी अक्सर यही चर्चा करते नज़र आते हैं, कि “कब सुध लेगी महानगर पालिका” ?आप को बताते चलें कि महानगर पालिका प्रतिदिन सुध लेती है केवल “आवास के हफ्ते के लिए। जिनके आवास का पैसा बाकी है गाड़ी आयी हूई है अपना पैसा जमा कर दें अन्यथा रुम में ताला मार दिया जाएगा।” किन्तु कभी यँहा के लोगों की समस्या सुनने कोई नहीं आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कलोनी को महानगर पालिका सुरत के द्वारा 2004 में बनवाया गया था जिसमें सुरत के कई जगह से झोपड़पट्टी को तोड़ कर यहां पर उन्हें आवास एलोट किया गया और तभी से लोग यहां रह रहे हैं। अब इसे यहां के जनता की लापरवाही कहा जाय या कमजोरी की इतनी गंदगी इस कालोनी में विद्यमान हैं। यहा की जनता कई बार अपनी समस्या को लेकर अपने कार्पोरेटर से मिली किन्तु सांत्वना के अलावा कुछ भी नहीं मिलता।
15 अगस्त को इस कालोनी में कार्पोरेटर द्वारा ध्वजारोहण किया गया और यहां की जनता ने लिखित में अपनी समस्या से कार्पोरेटर श्री को अवगत कराया किन्तु अभी तक कोई उचित कदम उठता नहीं दिख रहा। कुछ दिन पहले कार्पोरेटर श्री को पुन: लिखित में समस्या बताई गई तब कार्पोरेटर श्री सांत्वना देते हुए कहते हैं कि- “मैं आप की समस्या पर कार्य कर रहा हूँ, मुझे भलीभांति आप की समस्या याद है। मैं खुद 15 अगस्त के बाद 5 दिन बिमार रहा। बजट सत्र में आप की समस्या को कमिश्नर मनपा के सामने रखुंगा। बहुत ही शीघ्र आप की समस्या का समाधान हो जाएगा।”