संजय मिश्रा
सीतामढ़ी। बुधवार सुबह कोइरौना क्षेत्र के कोनिया इलाके में गंगा नदी में पीपा पुल के समीप पड़ी बिना नम्बर अज्ञात बाइक मिलने से हड़कंप मच गया। नदी में बाइक सवार के गिरने की आशंका के मद्देनजर कोइरौना पुलिस ने गोताखोरों द्वारा घण्टों खोज कराई लेकिन बाइक बरामदगी के अलावा कोई सुराग नही मिल सका।
बता दें कि कोइरौना थाना क्षेत्र के डेंगुरपुर गंगा घाट पर लगे पीपापुल के 37 वें पीपा के नीचे नदी में बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक व्यक्ति के बाइक गिरकर समाहित होने की सूचना फैलने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ के बीच कोइरौना थाना प्रभारी सत्य नारायण मिश्र के नेतृत्व में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और गोताखोरों को पानी में उतार दिया। खोज के दौरान एक काले रंग की बिना नंबर की हीरो पैशन – प्रो बाइक बरामद हुई।
बाइक बरामद होने पर पुलिस ने गोताखोरों को गंभीरता से खोजने का निर्देश दिया किन्तु घण्टों मशक्कत के बाद और कुछ भी हाथ नही लगा। वहीं इस मामले में कटरा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि एकत्र जानकारी के अनुसार यह बाइक वाराणसी के नदेसर निवासी अजय कुमार सिंह की है जो 2014 में चोरी हो गयी थी। इस सम्बंध में मिर्जामुराद थाने में मुकदमा भी दर्ज है।
गाड़ी में नम्बर नही लिखा है पुलिस ने मालिक का विवरण चेसिस नम्बर आदि के माध्यम से प्राप्त किया। फिलहाल कोइरौना पुलिस इस उलझन में फसी हुई है कि कहीं चोर ने बाइक को गंगा में दफन करने के उद्देश्य से तो नही फेेंक दिया। वहीं दूसरी तरफ बाइक सवार की गंभीरता के साथ खोज की गयी लेकिन निराशा हाथ लगी। कोइरौना
पुलिस यह भी मानकर चल रही है कि यदि कोई व्यक्ति दुर्घटना वश नदी में गिरा होगा तो आज नही तो कल उसका शव उतराएगा जिसकी निगरानी की जा रही है। और भी कई सवाल उभर रहे हैं जिसको ध्यान में रखकर पुलिस तहकीकात में जुट गई है। दूसरी तरफ बाइक के मूल मालिक सूचना पर कोइरौना थाना पहुँच गये।