Home बस्ती प्रोजेरिया रोग से ग्रसित सुन्दरम का कौन करायेगा इलाज? मां-बाप, परिजनों ने...

प्रोजेरिया रोग से ग्रसित सुन्दरम का कौन करायेगा इलाज? मां-बाप, परिजनों ने मांगा सहयोग

1211
0
हमार पूर्वांचल
प्रोजेरिया रोग से ग्रसित १३ माह का सुन्दरम

बस्ती : प्रोजेरिया रोग से ग्रसित सुन्दरम् के बेहतर इलाज के लिये ऐसे समर्थ लोगों की जरूरत है जो उसे बीमारी से मुक्त कराने में योगदान कर सकें। कोतवाली थाना क्षेत्र के सुपेलवा निवासी बाल कृष्ण पाण्डेय के घर पर एक बालक ने जन्म लिया, परिजनों ने उसका नाम सुन्दरम रखा है। गरीब परिवार में जन्में सुन्दरम के माता-पिता को जब से यह जानकारी हुई कि सुन्दरम् असाध्य प्रोजेरिया रोग से ग्रस्त है तभी से वे परेशान हैं। 13 माह के सुन्दरम का बेहतर इलाज कैसे हो इसे लेकर उनके माता-पिता, परिजन परेशान हैं। जिन लोगों ने अमिताभ बच्चन की ‘पा’ फिल्म देखी है उन्हें निश्चित रूप से प्रोजेरिया रोग से ग्रस्त लोगों के बारे में भी जानकारी होगी। ऐसे बालक कम उम्र में ही वृद्ध लगने लगते हैं और उनका विकास रूक जाता है। बस्ती का सुन्दरम भी इसी रोग का शिकार है।

जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक ने 22 सितम्बर को जिला प्रोवेशन अधिकारी को सुन्दरम के बेहतर इलाज कराने सम्बन्धी योजना का लाभ दिलाने हेतु पत्र लिखा। महिला चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षक ने प्रमुख चिकित्सक जिला चिकित्सालय को सुन्दरम के इलाज और सहायता के लिये पत्र लिखा। जिलाधिकारी, न्यायालय बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन को भी सुन्दरम् के बीमारी के बारे में पता है। उसे इलाज के लिये मेडिकल कालेज भेजा गया था किन्तु चिकित्सकों ने रोग को असाध्य बताकर उसे वापस घर भेज दिया।
शुक्रवार को पूजा पाण्डेय प्रोजेरिया रोग से ग्रस्त अपने बच्चे को लेकर प्रेस क्लब पहुंची और उपस्थित पत्रकारों से सहयोग का आग्रह किया। पूजा का परिवार आर्थिक संकट से घिरा है और उसके परिजन आस लगाये हुये हैं कि शायद समाज के समर्थ लोग जागे और सुन्दरम का बेहतर इलाज हो जाय।

 

Leave a Reply