Home मुंबई छठ पूजा महापर्व पर क्यों उमड़ा श्रद्धालुओं का जन-सैलाब

छठ पूजा महापर्व पर क्यों उमड़ा श्रद्धालुओं का जन-सैलाब

855
0

ठाणे: कलवा(पूर्व) रेलवे स्टेशन के नजदीक मफतलाल कंपनी के मैदान में श्रद्धालुओं एवं भक्तों का जन-सैलाब देखते ही देखते उमड़ पड़ा। यहां दो तलाव हैं जिसके चारो तरफ भक्तों की भीड़ ने घेर लिया। सायंकाल का दृश्य बड़ी ही मनोरम थी मानो रामायण काल अथवा भविष्य काल की भक्त माता सीता, देवी द्रौपदी की सखियाँ पूरे गांवो से इकट्ठा हो गये हैं, ठीक उसी प्रकार कलवा के इस भूखंड में बने तलाव के किनारे भास्कर नगर, वाघोबा नगर, पौंडपाढा, शिव-शक्ति नगर, आतकोनेश्वर नगर, धुलाई नगर, इंदिरा नगर, शिवाजी नगर, यादव नगर, निर्मलाताई-आनंद दिघे नगर, खारेगांव से छठी माता के भक्तों की भीड़ दर्शनीय रही।

हमार पूर्वांचल
छठ पर्व पर भक्तो की भीड़ 

उक्त महापर्व का व्रत भक्त अपने वंश, संतान की रक्षा एवं उन्नति के लिए करता है। यह व्रत सूर्यदेव व षष्ठी माता को जलाभिशेक कर पूर्ण किया जाता है। यह पर्व बिहार, झारखंड, उत्तर-प्रदेश से प्रारंभ होकर धीरे-धीरे महाराष्ट्र की पावन धरती पर विगत कई वर्षों से किया जा रहा है।
कलवा के इस प्रांगण में सभी राजनैतिक दलों के सहयोग से तलाव के इर्द-गिर्द आतिशबाजी, रंगारंग कार्यक्रम व विशेष झांकी देखने को मिली। श्रद्धालुओं एवं भक्तों के भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने समुचित व्यवस्था की थी। कलवा के सासंद श्री जितेन्द्र आह्वाड,सभी नगरों के नगर सेवकों के साथ-साथ शिवसेना वार्ड अध्यक्ष श्री पारसनाथ यादव व श्री कंचन सिंह आदि की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।कलवा शहर भारतीय जनता पार्टी के वार्ड अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह से शाम तक और फिर बुधवार सुबह तक हमारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता श्रद्धालुओं के सहयोग में जुटे हुए थे जिनका सहयोग अभूतपूर्व एवं सराहनीय है। जिनमें श्री नीलेश गुप्ता (युवा मोर्चा वार्ड अध्यक्ष), श्रीमती अनीता यादव(सरचिटणीस वार्ड नं 25), श्रीमती कलिंदा विश्वकर्मा (महिला मोर्चा वार्ड अध्यक्ष), श्री केशव शर्मा (कुर्ला-वार्ड अध्यक्ष),श्री कृष्णा यादव, मुन्ना यादव मयंक, वीरेन्द्र वर्मा, दलपत सिंह राठौड़(व्यापारी मंडल अध्यक्ष), राम आशीष चौहान, उमेश साहनी, आशुतोष उपाध्याय, अरविंद कलवार, बाबू पवार, योगेश बोरसे, मनोज कपोते (मंडल अध्यक्ष), मनोहर सुखदरे, संदीप यादव एवं संदीप पाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply