जंगीगंज(भदोही)। नगर के जंगीगंज बाजार के अंतर्गत हो रहे नाला निर्माण में देर की वजह से बाजार के सभी दुकानदारों के रोजी-रोटी पर आपत्ति आ गए हैं और दुकानदार बिचारे काफी हताहत है जब दुकान पर ग्राहक ही नहीं चलेंगे तो दुकानदारी कैसे होगी ऐसे में पूरा बाजार में हो रहे नाले का निर्माण से ग्राहकों में कमी देखने को मिल रही है और तो और सड़क निर्माण में भी तेजी नहीं ला रहे हैं ज्ञात हो कि एनएचआई द्वारा सड़क और नाली का निर्माण किया जा रहा है कहीं-कहीं पर नाले को खोज कर छोड़ दिया गया है जिसके कारण सभी दुकानदार ग्राहक की आस में बैठे रहते हैं शाम होते ही जल्द घर लौट जा रहे हैं।
ऐसे में बाजार वासियों ने कहा कि एन एच आई द्वारा बाजार में दुकानों के सामने गड्ढा खोद दिया गया है किंतु उस पर निर्माण में तेजी नहीं आ रहा है जिससे बाजार के दुकानदार तो परेशानी है वही क्षेत्र में आने जाने वाले ग्राहकों को बाजार में दुकानदारी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्राहकों ने कहा कि गड्ढा खोदने के कारणों का नहीं खड़ा किया जाए जा पा रहा है जिससे हम लोगों को सामान की खरीदारी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगत मोदनवाल ने कहा है कि जल्द से जल्द नाला निर्माण हो कार्य में तेजी आए नहीं तो सभी व्यापारी इकट्ठे होकर प्रदर्शन करेंगे असम में व्यापारियों ने कहा कि हाइवे के अधिकारियों से तत्काल नाला निर्माण कराने की मांग किया अगर नाला निर्माण नहीं हुआ तो आगे आने वाले मानसून में बारिश से पूरा गड्ढा भर जाएगा और तो और दिन में एक दो ग्राहक दुकानों पर जो चढ़ रहे हैं वह भी बंद हो जाएगा ऐसे में निर्माण कार्य में तेजी नहीं आई तो दुकानदार विचारे अपने परिवार का पालन पोषण कैसे कर पाएंगे ।