Home मुंबई अरे! शिवसेना ने ऐसे क्यों किया पीएम और सीएम का अपमान

अरे! शिवसेना ने ऐसे क्यों किया पीएम और सीएम का अपमान

मुम्बई में लगाये गये पोस्टर
मुम्बई में लगाये गये पोस्टर

राजनीजिक प्रतिद्वन्दिता अपनी जगह है किन्तु लोकतान्त्रिक देश में कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ व प्रचार प्रसार के लिये अपनी मर्यादा की सीमा का इस तरह उलंघन कर देते हैं कि देखकर ही आश्चर्य होता है। एक तरफ मनमुटाव दूर करने के लिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से आज मिलने वाले हैं वहीं शिवसेना की शाखा भारतीय विद्यार्थी सेना ने पोस्टर लगवाकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस का अपमान कर दिया है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव से शिवसेना और भाजपा के बीच मनमुटाव चल रहा है। दोनों पार्टियां अलग अलग चुनाव लड़ी लेकिन काफी समझौते के बाद मिलकर सरकार बनायी। वहीं सरकार बनने के बाद भी ग्राहे बगाहे दोनों के मनमुटाव की बात सामने आती रहती है। इन्हीं मनमुटाओं को दूर करने के लिये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात होनी है।

इसी बीच मुम्बई में भारतीय विद्यार्थी सेना द्वारा लगाये गये पोस्टर पर बवाल खड़ा हो गया है। इस पोस्टर पर पीएम नरेन्द्र मोदी के फोटो के नीचे नाम की जगह भारत पेट्रोलियम तथा सीएम फड़नवीस की फोटो के साथ इंडियन आयल लिखा है। साथ ही मराठी में लिखा है कि पीएम सरकारी खर्चे पर विदेश दौरा करते हैं और पेट्रोल का दाम बढ़ाकर जनता से वसूली कर रहे है। पोस्टर का शीर्षक नरेन्द्र देवेन्द्र वसूली केन्द्र दिया गया है।

1 COMMENT

Leave a Reply