भदोही : क्रासर दो दिवसीय कार्यक्रम के संयोजक बने कैलाश चंद्र मोदनवाल गोपीगंज अध्यक्ष आशीष मोदनवाल सुरियावां अध्यक्ष कमलेश मोदनवाल को सर्वसम्मति से किया गया मनोनित। भदोही उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश के कोने-कोने में मोदनवाल समाज के पहचान की अब कोई जरूरत नहीं रह गई है, मोदनवाल समाज के लोगों ने खुद अपनी पहचान बनाने के लिए एकजुट होकर पूरे देश में एकजुटता का परिचय देकर अपनी पहचान बनाने में जो सफलता अर्जित किया है वह निश्चित रूप से सराहनीय है समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा शिक्षित हो और राजनैतिक तथा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाए और आने वाला समय मोदनवाल समाज का ही होगा।
उक्त बातें श्री कान्य कुब्ज वैश्य मोदनवाल हलवाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ घनश्याम दास मोदनवाल ने भदोही नगर के रजपुरा स्थित कैलाश चंद्र मोदनवाल के आवास पर हुई प्रांतीय तथा राष्ट्रीय बैठक में मिर्जापुर जौनपुर बनारस गाजीपुर इलाहाबाद रायबरेली सहित दर्जनों जनपदों से आए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने समाज के कुछ ऐसे लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग समाज में भ्रम की स्थिति पैदा करें समाज के लोग ऐसे लोगों को पीछे छोड़ते हुए उन्हें आगे निकल जाएं निश्चित रूप से हम सफलता की बुलंदियों को पार करेंगे।
कार्यक्रम में आगामी होली मिलन समारोह तथा वर वधु परिचय के दो दिवसीय कार्यक्रम जो भदोही में सम्पन्न होगा इसके लिए भदोही नगर के कैलाश चंद्र मोदनवाल को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया जबकि गोपीगंज नगर के अध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार मोदनवाल तथा सुरियावा नगर के कमलेश मोदनवाल को अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया पुराने कमेटियों के कार्यकाल समाप्त होने पर उन्हें भंग कर दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता ने समाज के लोगों को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान करते हुए बताया कि निश्चित रूप से समाज में अब पहले के जैसे बात नहीं रह गई हर व्यक्ति जागरूक है और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दे रहा है और हमें आगे बढ़ने की जरूरत है कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री रामलाल मोदनवाल रवि कुमार मोदनवाल शिव कुमार मोदनवाल मानव प्राण मोदनवाल जय गुप्त पंजाबी मोदनवाल विमल चंद्र मोदनवाल संतोष मोदनवाल सभासद सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।