Home गुजरात आखिर क्यों रो दिए राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा गुजरात के उपाध्यक्ष

आखिर क्यों रो दिए राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा गुजरात के उपाध्यक्ष

661
0
हमार पूर्वांचल
राष्ट्रिय ब्राम्हण युवजन सभा के उपाध्यक्ष पंडित अनिल तिवारी

सूरत : कहते है कि बेटिया घर की लक्ष्मी है, बेटियों से घर की शोभा बढ़ती है, बेटियों से ही हमारे समाज का निर्माण होता है, बेटिया दो परिवार को जोड़ने का कार्य करती है, दुख-सुख दोनों में एक समान भाव को दर्शाती है। जो हमारे परिवार के लिए समाज के लिए इतना सब करती है फिर भी इनकी अनदेखी क्यों होती है।

बेटियो के जीवन काल से हमारे समाज को एक सिख लेना चाहिए। बेटी जब छोटी उम्र में होती है तो उनकी चंचलता से घर मे एक शरारत भरी खुशी का माहौल बना रहता है जब किशोरावस्था में होती है तब उनकी गंभीरता भरी निगाहे हमेशा कुछ न कुछ व्यक्त करती है और जब विवाह योग्य हो जाती है तो वो एक नही दो दो परिवार को खुशियां बाटने का काम करती है चाहे वो कितनी भी तकलीफों का सामना क्यों न कर रही हो पर दोनों ही परिवार के लिए अपने जीवन के हक को भी बलिदान कर देती है।

हमार पूर्वांचल
भोजपुरी गायक राकेश तिवारी

इन्ही सब बातों को सूरत में पूर्वांचल के मशहूर भोजपुरी गायक राकेश तिवारी अपने गीत के माध्यम से राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के गुजरात उपाध्यक्ष पंडित अनिल तिवारी की बिटिया पिंकी तिवारी के जन्मोत्सव और माता जी के विशाल जागरण के कार्यक्रम में गा रहे थे और वहा उपस्थित सभी श्रोतागण चाह कर भी अपनी आंखों से अश्रु को नही रोक पाए। कार्यक्रम में धनसुख सिंह राजपूत (वर्तमान कोर्परेटर कांग्रेस पार्टी) सुरेंद्र मास्टर कृष्ण कुमार पांडेय ( अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा गुजरात) और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply