Home भदोही काश्तकारों ने आखिर क्यों किया प्रदर्शन।

काश्तकारों ने आखिर क्यों किया प्रदर्शन।

590
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही: ओबीटी कंपनी स्थित डाईंग प्लांट से निकले प्रदूषित पानी से काश्तकारों के हो रहे हैं कई बीघे फसल नष्ट। जिसको लेकर आक्रोशित किसानों ने कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर कंपनी से निकलने वाले प्रदूषित पानी पर रोक लगाने की जिला प्रशासन से मांग की है। जानकारी के अनुसार गोपीगंज थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव के आक्रोशित किसानों ने ओबीटी कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया साथ ही प्रदर्शन के दौरान काश्तकारों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से ओबीटी कंपनी में स्थित डाईंग प्लांट का प्रदूषित व गर्म पानी कंपनी के पीछे स्थित कई बीघे खेतों में बोये फसलों को नष्ट कर देता है। जिसकी शिकायत कुछ  काश्तकारों के द्वारा कई बार कंपनी पहुंचकर करने का प्रयास किया गया लेकिन कंपनी के गेट से ही हम लोगों को भगा दिया जाता है। काश्तकारों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए प्रदर्शन के दौरान मांग किया कि उक्त कंपनी से निकल रहे प्रदूषित पानी को बंद करवाएं ताकि हम काश्तकारों के जमीन उपजाऊ हो सके।

हमार पूर्वांचल
डाईंग प्लांट का प्रदूषित पानी

प्रदर्शन करने वालों में श्याम जी यादव, दिनेश यादव, सत्यनारायण यादव, आशीष यादव, राम आसरे, कमलेश,सरोज, जडावती देवी, फुलवंती देवी, सुशीला देवी, रमेश यादव, हनुमान पासी,पन्ना विंद, कृपाशंकर, किशोरीलाल, विमल कुमार, मीना देवी, निशा, नीता, नैना देवी, रामरति पाल, समेत कास्तकार रहे। वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलने पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व वार्ड नम्बर 16 के जिला पंचायत सदस्य अखिलेंद्र सिंह बघेल मौके पर पहुंचकर काश्तकारों की समस्या से अवगत होते हुए जिला प्रशासन से मिलकर मामले को संज्ञान में दिए जाने का आश्वासन दिए।

Leave a Reply