Home भदोही सुरियावां पुलिस क्यों नहीं सुन रही पीड़ितों की गुहार

सुरियावां पुलिस क्यों नहीं सुन रही पीड़ितों की गुहार

1075
0

भदोही । सुरियावां थाने में इतनी अमानवता हो रहा है कि गरीबो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।आज आप लोगो को ऐसे दो मामलों के बारे में बताता हूं कि आपके रूह तक कांप उठेंगे ।दोनों मामलों में हत्या और डकैती जैसे बड़े हादसे हुए है और पुलिस अपराधियो के लिए कुछ कर ही नही रहा है जबकि अपराधी खुले आम पीड़ित को प्रताड़ित कर रहे है और उनको भाग जाने की धमकी दे रहे है जिससे पीड़ित दोनों परिवार दहशत में दिन रात गुजार रहा है । जी हां भदोही जिले के सुरियावां थाने के कैड़ा ग्राम में 2 जून की रात हुई डकैती में पीड़ित उर्मिला देवी को मार पीट कर उनके घर का सारा आभूषण लूट लिया गया पहले तो उनका fir दर्ज नही किया गया और जब पुलिस दबाव में आई तो मामले की fir दर्ज की पर तीन महीने होने के बाद भी अभी तक पुलिस ने चार्ज शीट नही दाखिल किया न तो कोई गिरफ्तारी हुई और जब फरियादी महिला पुलिस थाने जाती है तो थाने का कोई बाबू नाथ यादव पुलिस कर्मचारी महिला के साथ बत्तमीजी से पेश आता है और धमकी देता है कि यहाँ से भाग जाओ नही तो बहुत बुरा होगा तुम्हारे कहने से कोई चार्ज शीट नही बनेगी । जब मामले की सूचना हमार पूर्वांचल के रिपोर्टर को मिली तो पीड़ित महिला ने बताया कि 20 साल पहले मुरारी तिवारी और त्रिपुरारी तिवारी जो पीड़ित महिला के सगे ही है ने पीड़ित महिला के पति को इतना मारे पीते की वो अब तक पूरी तरह से विकलांग है अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है । महिला के अनुसार मुरारी और त्रिपुरारी के घर की औरतें 2 जून 2018 की रात करीब 2 बजे पीड़ित महिला और उनकी छोटी बेटी को बंधक बनाकर मारे पीते और घर के अलमारी के लाकर में रखा करीब 2 से ढाई लाख का रकम और कैश उठा ले गए पर आज तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई ।

दूसरा मामला सुरियावां थाने के ही ग्राम बंशीपुर का है ये भी मामला इसी तरह से मिलता जुलता है । बंशीपुर ग्राम के बटुक नाथ मिश्र जिनके ऊपर से बचपन से ही उनके पिता का सहारा न रहा । उनके सगे चाचा और उनके बेटो द्वारा अब तक अत्याचार होते ही आ रहा है हालांकि आज बटुक नाथ की माता जी इन अत्याचारियों के अत्याचार को सहते सहते भगवान को प्रिय हो गयी पर आज भी ये आपराधिक किश्म के लोग अपना अत्याचार बन्द नही किये है ।इनके खिलाफ सुरियावां थाने में शिकायत करो तो कोई कार्यवाही नही होती और जब पुलिस से जानकारी लो कि क्यों नही कार्यवाही हो रही है तो पुलिस उलटा पीड़ित को ही धमकाने लगती है । बटुक नाथ आज 6 महीने से भदोही के बड़े से बड़े अधिकारियों को शिकायत पत्र दे रहे है पर आज तक कोई जांच के लिए भी नही आया और न तो कोई अधिकारी पीड़ित के दुखो को साझा करके सांत्वना दिया यहाँ तक की मामले को जब भदोही विधायक रविन्द्र नाथ तिवारी को संज्ञान में दिया गया तो इन आपराधिक लोगो के लिए कुछ नही किया गया ।

सब कुछ मिलाकर सुरियावां थाना कुछ बड़े कारोबारियों और नेताओं अपराधियो के हाथ की कठपुतली बन कर रह गया है जहाँ जहाँ सिर्फ रशुक दारों की ही सुनी जाती हैं। इसके लिए अपराध कितना भी बड़ा हो वो मायने नही रखता मायने रखता है तो आपकी पहुच और रुपया

Leave a Reply