गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड स्थित वार्ड नंबर 12 पूरे गुलाब के नागरिकों ने वार्ड के अंदर भारी जल जमाव तथा बेहद खराब मार्ग के मरम्मत को लेकर जोरदार प्रदर्शन नगर पालिका के खिलाफ करते हुए अधिशासी अधिकारी को पत्रक देकर जल जमाव तथा मार्ग को दुरुस्त करवाने की मांग की। नगरपालिका की लापरवाही से आम नागरिको की जिन्दगी नारकीय बन चुकी है।
सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष माबूद खान के नेतृत्व में पूरे गुलाब के नागरिकों ने खराब सड़क तथा वार्ड में टूटे नालियों से सड़कों पर बह रहे गंदे पानी को लेकर नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान बताया कि अशोक तिवारी के मकान से भोनू विंद के मकान तक लगभग 300 मीटर सड़क का बिल्कुल खस्ताहाल है और बरसात के समय मार्ग पर चलना दुर्घटना को दखल देने के बराबर है पिछले कई माह से उक्त समस्या के बारे में नगर पालिका तथा जिलाधिकारी को पत्रक के माध्यम से अवगत करा दिया गया था लेकिन अभी तक उक्त मार्ग के निर्माण कार्य में नगर पालिका नजरअंदाज बनी हुई है।
बताते चलें उक्त मार्ग से साविरा गर्ल्स इंटर कॉलेज मदरसा की तरफ भी जाने का रास्ता है जिस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लड़कियों का भी आवागमन बना रहता है नागरिकों ने तत्काल मार्ग के निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की साथ ही माबूद खान ने बताया कि शीघ्र ही कार्य नहीं शुरू हुआ तो 10 जुलाई को सत्याग्रह पर बैठने के लिए मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद की होगी।इस दौरान मोहम्मद स्माइल,आरिफ,पीर मोहम्मद,रिंकू,पन्ना विंद,भोनू,हलीम,विस्मिला,हाजी तसोउवर, सहित लोग रहे।