Home भदोही मुम्बई में इस तोंद वाले को रिक्शाचालक क्यों उतारा

मुम्बई में इस तोंद वाले को रिक्शाचालक क्यों उतारा

कल्याण : डोम्बीबली क्षेत्र के पूर्वी भाग के सब्जी मार्केट से ममता हाँस्पीटल, पेंढारकर काँलेज जाने हेतु प्रायः रिक्शा से सफर करने हेतु यात्रियो की लम्बी लम्बी कतारें लगी रहती है जहां से उचित किराया देकर यात्री अपने मंजिलो या गंतव्य स्थानो के लिए आना जाना करते है परंतु २६अगस्त की शाम ५.४३ बजे पेंढारकर कालेज के अगल बगल जाने हेतु एक यात्री ने जैसे ही रिक्शाचालक के पास गया तो पहले से ही उसमें तीन यात्री पीछे के सीट पर बैठे थे तभी वह आगे की सीट पर जल्दबाजी मे चालक से बात कर चालक की हामी भरने के बाद बैठ गया लेकिन मात्र एक फर्लांग रिक्शे के आगे जाते ही रास्ते खराब है इसका हवाला देकर चालक ने उस यात्री को उतार दिया।

बता दें कि उस सङक पर स्टेट बँक ऑफ इंडिया के आगे के तीन रास्ता से लेकर एस बी शेलार चौक तक की रास्ते की हालत सचमुच दयनीय है। बतातें चले की गड्ढो मे तब्दील हो चुके इस सङक पर साईकिल से यात्रा करनेवाले यात्रियो को समतल रास्ते ढूढँने पङते है जबकि तीनपःहिया एवं चारपहिया गाङीयो की बात ही अलग है। क्षेत्र के एम आई डी सी परिसर मे ही काम करनेवाले एक यात्री भोईर का कहना है कि जो रिक्शाचालक कतार में लगे हुए रहते है उन्हे फटाफट सवारी मिल जाने पर खुशी तो जरूर होती है परंतु अक्सर तोंदवाले यात्री देख उन्हे कुढन भी होती है।

Leave a Reply