Home भदोही आखिर क्यों कराह रहा है जिला मुख्यालय का नगर ज्ञानपुर

आखिर क्यों कराह रहा है जिला मुख्यालय का नगर ज्ञानपुर

452
0

भदोही। भदोही जिले के ज्ञानपुर में ठेलो का अतिक्रमण काफी बढ़ता जा रहा है। सड़कों पर अतिक्रमण कर खड़े रहने वाले ठेले के दुकानदार काफी दबंग किस्म के बताये जाते हैं। ठेलो के अतिक्रमण से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इन ठेलो वालों से अगर कोई थोड़ा सा भी सड़क से ठेला हटाने की बात कहते हैं तो मारपीट व गाली गलौज करने पर यह ठेले वाले अमादा हो जाते हैं। ठेलो के बढ़ते अतिक्रमण से राहगीर काफी परेशान हैं। ज्ञानपुर के मुख्य मार्ग से पार्क तिराहा पर भी ठेल वालों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे आवागमन में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पूर्व में रहे जिलाधिकारी विशाख जी तथा पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देश पर इन ठेला वालों को खदेड़ दिया गया था। जिससे आवागमन काफी आसान हो गया था। तथा जाम की समस्या से भी लोगो को काफी निजात मिल गई थी। लेकिन इस वक्त फिर ठेले वालों के अतिक्रमण से ज्ञानपुर बाजार कराह रहा है। लोगो ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़कों के किनारे लगने वाले ठेलों को हटवाये जाने की मांग की है।

Leave a Reply