Home भदोही मूलभूत समस्याओं से आखिर क्यों जूझ रहा है यह वार्ड? 

मूलभूत समस्याओं से आखिर क्यों जूझ रहा है यह वार्ड? 

307
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

अपने को उपेक्षित समझ रहे है वार्डवासी। पालिका के खिलाफ किया प्रदर्शन।

भदोही। गोपीगंज नगर पालिका के अंतर्गत सोनखरी गाँव वार्ड नम्बर 4 के नागरिक अपने आप को उपेक्षित समझ रहे है। वजह पूर्व में यह गाँव प्रधानी के दायरे में था और वर्तमान में पिछले तीन पंचवर्षीय से नगर पालिका गोपीगंज के अंतर्गत हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब से पालिका के अंतर्गत गाँव हुवा तब से ही विकास के सारे कार्य ठप पड़ गए है।

वर्तमान में स्थिति यह है कि गाँव के मार्ग जो पूरी तरह से कच्चे है थोड़ी सी वर्षा हो जाने पर घुटनो तक पानी लग जाता है और वर्षा के बाद हुवे जलजमाव से कीचड़ हो जा रहा है जिससे ग्रामवासियो जहां तमाम प्रकार के रोगों से ग्रसित हो रहे है वही मार्ग पर आना जाना भी मुश्किल हो रहा है। यह समस्या वार्ड के सेंट थॉमस स्कूल से लेकर सुबराती के मकान तक भीषण  रूप ले चुका है। नागरिकों ने बताया कि वर्षा में लगे पानी के दौरान बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती है। अगर छोटा बच्चा पानी की तरफ चला जाये तो डूब भी सकता है। इसके साथ ही पूर्व से लगे खराब हैण्डपम्प की मरम्मत भी नही करवाई जा रही।जबकि पालिका को उक्त समस्याओं के बारे में कई बार अवगत भी करवाया जा चुका है।

वही उक्त पूरे मामले में वार्ड सभासद मिथिलेश विश्वकर्मा ने बताया कि पालिका का चुनाव समाप्त होने के बाद हुए प्रथम बोर्ड के बैठक में ही मेरे द्वारा उक्त समस्याओं का प्रस्ताव दे दिया गया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को नाली, सड़क व हैण्डपम्प की समस्या को लेकर पालिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया। साथ ही कहा कि शीघ्र ही निदान नही किया जाएगा तो ग्रामीण सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी पालिका की होगी। प्रदर्शनकारियों में संतोष गौतम, बृजेश, बबलू, सुगना देवी, फातिमा, रुखसाना बेगम, आरती, सुगना देवी समेत लोग रहे।

Leave a Reply