Home वाराणसी भाजपा पार्षद क्यों धरना देने को मजबूर हुये!

भाजपा पार्षद क्यों धरना देने को मजबूर हुये!

477
0
कमलेश कुमार श्रीवास्तव

शुक्रवार को निर्वाचित भाजपा पार्षद/सदस्य राज कुमार दास व शैलजा श्रीवास्तव छावनी परिषद के कार्यालय पर सांकेतिक धरने पर बैठने को मजबूर हुए,धरने का कारण मुख्य अधिशासी अधिकारी के जनविरोधी कार्यो की खिलाफत है इनके कार्यो से जनप्रिय केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश करने का पता चलता है, इनके अवैधानिक कार्यो से क्षेत्र की जनता को नित नये तरीके से उत्पीड़ित किया जा रहा है ,लोकतंत्र में बहुमत से निर्णय लिया जाता है सीईओ ने बहुमत का अनादर कर घरेलू टैक्स दरों में अनियमित तरीके से 100% की वृद्धि तथा रोजी रोजगार में भारी जुर्माना लगा कर जनप्रिय सरकार जो निरंतर जनता की भलाई के कार्य मे अग्रसर है।

उसके ठीक विपरित मुख्य अधिशासी अधिकारी के हिट्लर शाही कार्यों से जनता में सरकार के खिलाफ जबरजस्त रोष ओर निराशा है,यदि इनके अलोकतांत्रिक कार्यो पर अविलंब रोक नही लगाई गयी तो आने वाले दिनों में पार्टी को काफी नुकसान हो सकता है निर्वचित सदास्यों के ऊपर बिना किसी सबूत अनर्गल इल्ज़ाम लगाया जा रहा ठेला खुमचा लगा कर पेट पाल रहे लोगो को अनावश्यक डराया धमकाया जा रहा है, कमर्शियल जोन में स्थित एक मात्रा बँगला, होटल डी पेरिस (बँगला no 15) जिसपे सीईओ महोदय की कृपा दृष्टि बनी हुई है वहाँ किसी भी तरीके का कार्य करने की पूरी छूट है अन्य कमर्शियल बंगलों पर व्यावसायिक कार्य करने पर भारी जुर्माना के साथ तोड़ फ़ोड़ की प्रक्रिया से डराया धमकाया जा रहा है इसकी शिकायत हमने उच्चाधिकारियो एवम क्षेत्र के माननीय सांसद जी और विधायक जी को भी की है , जनता के रोष को देखते हुवे हम निर्वचित सदस्य संवैधानिक तरह से मुख्य अधिशासी अधिकारी के खिलाफ सांकेतिक धरने पर बैठ कर विरोध करने पर मजबूर हुए।

Leave a Reply