Home भदोही ग्राम सभा अमिलौर में क्यों दिलायी गयी शपथ

ग्राम सभा अमिलौर में क्यों दिलायी गयी शपथ

844
0
bhadohi

डीघ विकास खंड के अमिलौर ग्राम सभा के प्राइमरी पाठशाला के प्रांगड़ में श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम निवास ने सैकड़ों पेड़ लगाया। जिसमें 50 पेड़ नीम, सागौन, शीशम, आम, जामुन के रहे।इस मौके पर श्रम विभाग द्वारा संचालित 17 योजनाओं के बारे में भी मौजूद लोगों को विस्तार से योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा एक वृक्ष 10 दस पुत्रो के बराबर है। पौधरोपड़ रोपड़ के पश्चात सपथ दिलाकर मौजूद ग्रामीणों व महिलाओं को सपथ दिलाकर कहा गया कि हर वृक्ष को प्रतिदिन जल देंगे उनका ख्याल रखेंगे।

कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत तिवारी ने किया।इस अवसर पर श्री तिवारी ने अधिक से अधिक पंजीयन कराने एव नियमानुसार मानक के अनुरूप आवेदन कर लाभ लेने पर बल दिया।वीरेंद्र प्रसाद यादव ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एव अन्य सुझाव दिए।वही कार्यक्रम के अंत मे ग्राम प्रधान छोटेलाल सरोज ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर कल्लू बीडीसी, चानिका, मथुना देवी, रामभवन, अजय, दूधनाथ, सुजीत, कलंदर, मालती, संतोष, शिवशंकर, शारदा, गुदरानी समेत भारी संख्या में ग्रामीण रहे।

Leave a Reply