रिपोर्ट: द्रुपति झा
कौशांबी. ब्लॉक सरसावा में बड़हरि उपहार में किसी भी नेता की नजर नहीं पड़ रही है सिर्फ जब चुनाव आता है तभी जनता की याद आती है ऐसा गांव वालों का कहना है, अधिकारी अपने सर्वे में व्यस्त रहते हैं तो फिर विकास क्यों नहीं हो रहा है.
आखिरकार क्या इस गांव को नजर अंदाज कर दिया जाता है या शासन-प्रशासन की नजर ही नहीं पड़ती है. कई वर्ष हो चुके हैं जो कि यह सड़क की रिपेयरिंग तक नहीं हो रही है. ग्राम सभा बड़हरि थाना पश्चिम सरीरा गांव का नाम तरमौरा (कई हाई)जी हां यह उस जगह का नाम है से लेकर हीरा सिंह पटेल के ट्यूबवेल तक यह रास्ता बहुत ही खराब है जो कि इस गांव से कई गांव का आना-जाना संपर्क मार्ग बना हुआ है जैसे कि ठाकुर का पुरवा, देवरी, भगवतपुर, राजापुर गणेशपुर ,या रास्ता इतन खराब हो चुका है कि लोग इस पर पैदल नहीं जा सकते हैं अगर या कभी एंबुलेंस की जरूरत पड़ती है तो दिक्कत परेशानियां बहुत होती है प्रशासन की निगरानी इस सड़क पर नहीं पड़ रही है करीबन 1 किलोमीटर के आसपास होगा जो कि यह रास्ता बहुत ही खराब हो चुका है.