Home भदोही वैन कांड में बच्चो को बचाने वाली महिला को लक्ष्मीबाई की मूर्ति...

वैन कांड में बच्चो को बचाने वाली महिला को लक्ष्मीबाई की मूर्ति देकर क्यो किया गया सम्मानित?

559
0
हमार पूर्वांचल

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ट्रामा सेंटर पहुंचकर वैन कांड में झूलसे बच्चों से मिलकर जहां हाल-चाल लिया, वहीं बच्चों को बचाने में झुलसी महिला को सम्मानित किया।

भदोही। ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनो गांव में पिछले दिनों मारुति वैन में लगी आग में गंभीर रूप से झुलसे बच्चों का हाल-चाल लेने वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री स्वाति सिंह मंगलवार को पहुंचकर गंभीर रूप से झुलसे बच्चों से मिलकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके साथ झुलसे बच्चों को बचाने में गंभीर रूप से झुलसी महिला सीता शुक्ला से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

हमार पूर्वांचल

साथ ही सीता शुक्ला को अंग वस्त्र भेंट करते हुए रानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति देकर उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया। साथ ही मौजूद चिकित्सको से बच्चों के उपचार में किसी प्रकार की हीला-हवाली नहीं किए जाने और उनके पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद ही हॉस्पिटल से छोड़ने की बात कही।

हमार पूर्वांचल

इस दौरान उनके साथ किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री नागेंद्र सिंह, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अखिलेंद्र सिंह बघेल, भदोही जनपद के पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, राजीव शुक्ला, गौरव, जितेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply