Home जौनपुर आखिर कई घंटे तक क्यों बाधित रहा वाराणसी—फैजाबाद रेल मार्ग

आखिर कई घंटे तक क्यों बाधित रहा वाराणसी—फैजाबाद रेल मार्ग

1449
0
jaunpur

जौनपुर- महगावां स्टेशन के बीच सोमवार को सुबह विद्युत पावर न मिलने से मालगाड़ी का इंजन बंद हो गया। जिसके चलते इस रूट की ट्रेेेनें जगह जगह रोक दी गयी। दूूसरी ट्रेन का इंजन भेजकर मालगाड़ी को जौनपुर जंक्शन ले जाया गया। जिसके कारण तीन घण्टे तक यात्री परेशान रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टांडा से वाराणसी जा रही एक डाउन बाक्स मालगाड़ी सुबह लगभग साढ़े पांच बजे जौनपुर स्टेशन पर पहुंचने वाली थी। रेलवे क्रासिंग का गेट संख्या 43 ए पार करते ही मालगाड़ी को नौ नं लाइन पर ले लिया गया। इस लाइन पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहने पर मालगाड़ी का इंजन बंद हो गया। जानकारी होते ही रेल विभाग में अफरातफरी मच गयी। इस दौरान वाराणसी-फैजाबाद के बीच कई एक्सप्रेस ट्रेेेनें जगह जगह रोक दी गयी। महगावां स्टेशन पर खड़ी दून एक्सप्रेस का इंजन लाकर मालगाड़ी को स्टेशन पर लाया गया। इससे जहां जगह जगह खड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्री परेशान रहे वहीं रेलवे क्रासिंग का गेट बंद रहने से सड़क यातायात भी तीन घंटे ठप रहा।

Leave a Reply