जौनपुर: खेतासराय थाना क्षेत्र के दो गांव के बीच युवकों की पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को बवाल हो गया। बवाल के दौरान असलहे से फायरिंग की गयी। ग्रामीणों ने दूसरे गांव के दो युवकों को मय असलहा पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गुस्साई भीड़ ने दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया।
फिलहाल दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है। एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल व पीएसी लगा दी गयी। मामला गुरदौली और पड़ोसी गांव अमरेथुआं का है।
बताया जा रहा है कि एक माह पहले एक गांव के एक युवक की दूसरे गांव के युवक से मारपीट हुई थी। तभी से दोनों एक दूसरे से समझ लेने की चुनौती देते रहे। रविवार को दूसरे गांव के प्रधान के परिवार का एक सदस्य बाहर से किसी ट्रेन से आ रहा था। प्रधान के परिवार का वही युवक खेतासराय स्टेशन से लिवाकर बाइक द्वारा घर जा रहा था। इस दौरान मुस्तफाबाद गांव के पास दोनों गांव के युवकों की मुलाकात होने पर मारपीट हो गयी। घटना के बाद घर पहुंच कर युवक ने अपने भाई ग्राम प्रधान को बताया।
इस पर आक्रोशित होकर प्रधान समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने असलहे के साथ आरोपित युवक के गांव पहुंच कर उसके घर पर धावा बोल दिया। असलहे के साथ गुरदौली गांव आये लोगों को ग्रामीणों ने घेर लिया। अपने को घिरता देख पड़ोसी गांव से आये लोग अपना वाहन छोड़ भाग लिए। चर्चा है इस दौरान फायरिंग भी की गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान की कार समेत दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
तब तक प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा थाने की पूरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच चुके थे। मामला गम्भीर देख सर्किल के सभी थानों की पुलिस के अलावा क्यूआरटी बुला ली गयी। मौके पर सीओ सिटी नृपेंद्र सिंह भी पहुंच गये। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत ले लिया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस थाने ले गयी। थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा का कहना है कि मामला पूरी तरह शांत है। अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गयी है। फायरिंग की बात से पुलिस इनकार कर रही है।