भदोही: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष पर शनिवार को हुए जानलेवा हमले पर जिले के पत्रकारों में रोष और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की गई।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी के आवास पर बैठक में छत्तीसगढ़ के पत्रकार और संगठन के छत्तीसगढ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा पर शनिवार को हुए जानलेवा हमले पर रोष जताया गया। संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि पत्रकारों द्वारा किये गये खुलासे व भ्रष्टाचार की पोल खोलने से भ्रष्ट लोगो के इशारे पर आए दिन पत्रकारों पर हमला होता है जो बहुत ही शर्मनाक है। कहा कि देश व समाज के लिए पत्रकार दिन रात लोगो को अपनी सेवाओं के माध्यम से राष्ट्रहित कार्यों में लगा रहता है लेकिन मनबढों व गुंडा बदमाश आये दिन कुछ न कुछ करके पत्रकारों को परेशान करते है। पत्रकार सामूहिक रूप से अपनी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग करें। और पत्रकारों पर हमला करने वालों पर कडी से कडी कार्यवाही करें। बैठक में अंकित पाण्डेय, यश पाठक, विकास मिश्र, चन्दू यादव, लवकुश सिंह, राजकुमार दीक्षित समेत काफी लोग मौजूद थे।