Home भदोही सीमेंट के गुणवत्ता में कमी से विद्यालय परिसर का नवनिर्मित सीढ़ी हुवा धराशाई

सीमेंट के गुणवत्ता में कमी से विद्यालय परिसर का नवनिर्मित सीढ़ी हुवा धराशाई

401
0
हमार पूर्वांचल

बाल-बाल बचे विद्यालय के बच्चे।

भदोही : गोपीगंज थाना छेत्र के गोसाईपुर विहरोजपुर गाँव स्थित द सेंट्रल स्कूल में तब हड़कंप मच गया जब पिछले 26 दिनों पूर्व विद्यालय भवन के दूसरे मंजिले पर जाने के लिए विद्यालय प्रबंधक कांति देवी ने सीढ़ी ढलवाया था और शनिवार को उक्त ढले सीढ़ी के पाईड को उनके पुत्र राजकमल दुबे निवासी धनापुर दक्षिणी खड़े होकर लेबर से खुलवाए जो खुलते ही जमीदोष हो गया गलीमत थी राजकमल दुबे जहां मामूली रूप से घायल हो गए वही विद्यालय के बच्चो को सीढ़ी से दूर रखा गया था। वरना गम्भीर हादसा हो सकता था। उक्त मामले में विद्यालय प्रबंधिका ने कहा सीमेंट के गुणवत्ता में कमी के वजह से नवनिर्मित सीढ़ी गिरी है सीमेंट के गुणवत्ता की जांच के लिए जिला प्रशासन से शिकायत की जाएगी।

Leave a Reply