Home भदोही शासन-प्रशासन की तत्परता से, यहां झूम उठी मँइया

शासन-प्रशासन की तत्परता से, यहां झूम उठी मँइया

635
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही – काशी-प्रयाग मध्य ऊंज थाना अंतर्गत रोही गांव के शुकुलान बस्ती में कल दोपहर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। यहां ७ दिनों पूर्व सुनियोजित दिव्य जागरण होने से पूर्व रूकवाने अचानक जब पुलिसकर्मी पहुंच गये, जहां पुलिसकर्मियों ने बताया कि ‘दुर्गा पूजा सेवा समिति’ रोही शुकुलान के पदाधिकारियों ने लिखित शिकायत की है। जहां एक ओर दिव्य जागरण रोकवाने के लिए कुछ स्थानीय नेताओं की आंतरिक संलिप्तता के तथ्य मिले, वहीं पर जानकारी मिलते ही जिला स्तरीय कुछ स्थानीय नेता उच्च पुलिस अधिकारियों सहित भदोही एसडीएम साहिबा को सत्य से रूबरू करवाने लगे। इसी के साथ कुछ स्थानीय नेता गांव-समाज के बुजुर्गों से कॉल करके गुमराह हो रहे ‘दुर्गा पूजा सेवा समिति’ के युवाओं को समझवाने का प्रयास किया। अंतत: दिव्य जागरण शासन-प्रशासन की सक्रियता से संपन्न हुआ।

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

गौरतलब है कि दिव्य जागरण के मुख्य आयोजक रमाकांत शुक्ला के पास जब दोपहर में पुलिसकर्मी पहुंचे तो बताया गया कि ‘दुर्गा पूजा सेवा समिति’ के पदाधिकारियों ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है, हालांकि काफी प्रयास के बाद भी नाम नहीं बताया गया। आखिरकार थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्र ने इस मामले में साऊंड का परमिशन ना होने के कारण दिया, जिसके बाद रमाकांत शुक्ला द्वारा एसडीएम साहिबा का आदेश ७ बजे लेकर ऊंज थाना पहुंचे। इस आदेश पर आख्या-व्याख्या का कार्य थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा कर ही रहे थे कि सनसनीखेज अत्यन्त रोचक कहानी उक्त शुकुलान बस्ती के ‘दुर्गा पूजा सेवा समिति’ पदाधिकारियों ने रमाकांत शुक्ला को दिया कि ‘हम लोगों मे से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है और इस धार्मिक आयोजन की आड़ में कोई स्थानीय नेता मोहरा बना रहा है’। इसके बाद रमाकांत शुक्ला बिना परमिशन के ही ऊंज थाना से लौट आये क्योंकि साऊंड परमिशन समिति के पास होने का पदाधिकारियों ने जागरण शुरू करने हेतु पूर्ण तैयारी होने का दावा किया।

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

झूम उठे मँइया के भक्तगण…

गांव-समाज के बुजुर्गों के समक्ष एवम् व्हाटसअप समूहों में जलील हुये पदाधिकारियों ने पूरे गांव-समाज को एकजुट करके दिव्य जागरण तो संपन्न करवाया ही बल्कि मँइया भक्त धार्मिक झनकार ‘बाबा म्यूजिकल ग्रुप’ के धार्मिक गीतों पर झूम उठे। इतना ही नहीं ऊंज थाना प्रभारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया करवाई गई। ‘दुर्गा पूजा सेवा समिति’ के पदाधिकारियों के मन में पुलिस-प्रशासन के प्रति सिर्फ एक ही कौतुहल उमड़ रहा है कि ‘ऊंज थाना प्रभारी सत्यनारायण साहब सिर्फ सत्यरूपी इतना ही खुलासा कर दीजिए कि शिकायत किसने की थी ताकि हम युवाओं पर बेवजह लग अधर्मी होने का जो धब्बा लिखित शिकायत बताकर लगवाया गया वो शायद मिट जाये।’

शासन-प्रशासन ने बैठाया सामंजस्य…

एसडीएम साहिबा सहित जिले के करीबन पुलिस उच्च अधिकारियों तक मामला पहुंचा तो पूर्ण सामंजस्य उच्च अधिकारियों ने बैठाया और ऊंज थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा ने स्वयं पुलिसिया टीम लगवाकर बेहतर ढ़ंग से मँइया शरणागत दिव्य जागरण संपन्न करवाया। खैर..यहां भी असमंजस इसी तथ्य को लेकर चर्चा बना हुआ है कि जब पूरे दिव्य जागरण के दौरान प्रत्यक्ष रुप से शिकायतकर्ता कोई सामने ही नहीं आया तो दोपहर से रात होनें तक विभिन्न समस्याएं एवम् अफवाहपूर्ण जानकारी पुलिस-प्रशासन को किसने दिया।

उमड़ा परस्पर धार्मिक हर्षोल्लास..

‘दुर्गा पूजा सेवा समिति’ के विष्णु कांत शुक्ला, कृष्ण कांत उर्फ सोनू शुक्ल, पिंटू शुक्ला, सूरज शुक्ला, विपिन शुक्ला, इंद्रेश शुक्ला, सुशील शुक्ला, कल्लू उर्फ चंदन शुक्ल, अध्यक्ष संतोष शुक्ला उर्फ दादा, संदीप कुमार शुक्ला सहित मँइया सैकड़ों भक्तगणों ने ‘बाबा म्यूजिकल ग्रुप’ एवम् शासन-प्रशासन का अंतत: अभिवादन भी किया है कि आखिरकार इस दिव्य जागरण से उठी अफवाहें एवम् समस्याओं को शिकस्त देते हुये ‘हनुमानजी महराज’ ने मँइया के धाम शुकुलान बस्ती सहित सैकड़ों भक्तगणों ने हृदयतल मेल-मिलाप तो किया।

Leave a Reply