जौनपुर। खेतासराय से सरायमीर जाने वाली एक निजी बस में शनिवार की दोपहर सवार एक महिला की रास्ते में हार्ट अटैक से मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस समेत शव को कब्जे में ले लिया। थाने मेंं यात्रियों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
खेतासराय से दीदारगंज जाने के लिए गोरारी निवासी 50 वर्षीय इंद्रावती पत्नी बुधिराम उर्फ सुक्खू बस पकड़ने के लिए दीदारगंज पड़ाव पर पहुंची। वह आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के किशुनीपुर खरसहन गांव अपने मायके एक त्रयोदश संस्कार में शामिल होने जा रही थी। महिला के पहुंचने से पहले बस यात्रियों को लेकर जा चुकी थी। कुछ दूर आगे रेलवे क्रासिंग बंद होने से बस वहीं खड़ी थी। किसी ने महिला को बताया कि रेलवे क्रासिंग पर बस खड़ी है। बस पकड़ने के लिए महिला दौड़ने लगी। ट्रेन निकलने के बाद बस जाने वाली थी कि महिला दौड़कर बस में सवार हो गयी। बस में सवार यात्रियों के अनुसार थोड़ी दूर जाने पर महिला के सीने में तेज दर्द होने लगा। तबतक बस अब्बोपुर पहुंच चुकी थी। बस रोककर महिला को एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। तबतक महिला की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर खेतासराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। और यात्रियों समेत बस को कब्जे में लेकर थाने आई। जहां यात्रियों से पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। थाने से पैदल चलकर सभी यात्री दीदारगंज पड़ाव पहुंचे। यहां से दूसरी बस से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।